पटना के सिविल कोर्ट में बड़ा हादसा, ट्रांसफॉर्मर में ब्लास्ट से एक वकील की मौत, वकीलों का हंगामा

पटना के सिविल कोर्ट में बड़ा हादसा, ट्रांसफॉर्मर में ब्लास्ट से एक वकील की मौत, वकीलों का हंगामा

प्रेषित समय :18:05:15 PM / Wed, Mar 13th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पटना. बिहार की राजधानी पटना के सिविल कोर्ट परिसर में बुधवार (13 मार्च बुधवार) को एक बिजली ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट के साथ आग लग गई. इस घटना में एक वकील की मौत हो गई. जबकि, कई लोगों के घायल होने की सूचना है.

बताया जाता है कि पटना के सिविल कोर्ट में अन्य दिनों की तरह वकील और दूसरे लोग अपने कार्य में व्यस्त थे. इसी दौरान कोर्ट परिसर में स्थित बिजली ट्रांसफॉर्मर अचानक तेज आवाज के साथ ब्लास्ट कर गया और उसमें आग लग गई. इस घटना के बाद परिसर में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई.

स्थानीय वकीलों के मुताबिक, इस घटना में एक वकील की मौत हो गई. जबकि, कई अन्य वकील घायल बताए जाते हैं. मृतक वकील की पहचान देवेंद्र कुमार के रूप में की गई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. इस घटना के बाद स्थानीय वकील आक्रोशित होकर हंगामा कर रहे हैं. उनका कहना है कि परिसर में कोई सुविधा नहीं है. उन्होंने घटना के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार: दूल्हे की बहन को लेकर वीडियोग्राफर फरार, पहले शादी पूरी की फिर दोनों भाग निकले

#LokSabhaElections2024 क्या बिहार में लोकसभा के साथ ही विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं? और.... क्यों?

जबलपुर में महादेव एप सट्टा कारोबार का खुलासा, पुलिस ने छग, बिहार, झारखंड़ के 11 आरोपी किए गिरफ्तार

#LokSabhaElections2024 बिहार में सियासी चिराग किधर रोशनी देगा?