शेयर बाजार में हाहाकार: स्मॉलकैप इंडेक्स 2,189 अंक टूटा, सेंसेक्स 906 अंक गिरकर 72,761 पर बंद

शेयर बाजार में हाहाकार: स्मॉलकैप इंडेक्स 2,189 अंक टूटा, सेंसेक्स 906 अंक गिरकर 72,761 पर बंद

प्रेषित समय :16:14:45 PM / Wed, Mar 13th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

मुंबई. शेयर बाजार में आज यानी 13 मार्च को बड़ी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 906 अंक की गिरावट के साथ 72,761 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 338 अंक की गिरावट रही. ये 21,997 के स्तर पर बंद हुआ.

स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में भी आज गिरावट रही. स्मॉलकैप इंडेक्स 2,189 अंक गिरकर 40,641 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं मिडकैप में 1,646 अंक की गिरावट रही. ये 37,591 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और सिर्फ 7 में तेजी देखने को मिली. जेट एयरवेज के शेयर में आज लगातार दूसरे दिन 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा. ये 2.15 रुपए  चढ़कर 45.20 रुपए पर बंद हुआ.

निवेशकों के 14 लाख करोड़ डूबे

शेयर मार्केट का मार्केट कैप कल 385.64 लाख करोड़ रुपए था, जो अब घटकर 371.69 लाख करोड़ हो गया है. यानी मार्केट कैप में करीब ?14 लाख करोड़ की गिरावट आई है.

बीते 5 दिन में 7 प्रतिशत गिरा बीएसई स्मॉलकैप

बीते 5 दिन में बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 7 प्रतिशत से ज्यादा गिर चुका है. मिड-कैप और स्मॉल-कैप सूचकांकों में दबाव मार्केट रेगुलेटर सेबी की चेयरपर्सन के बयान के बाद से देखा जा रहा है. सेबी चीफ ने छोटे और मझोले आकार की कंपनियों के शेयरों के ऊंचे वैल्यूएशन पर चिंता जताई थी. उन्होंने कहा था- कुछ लोग इसे बबल कह रहे हैं. ये सही नहीं होगा कि इस बबल को और बड़ा बनने दिया जाए. अगर ये बनता रहेगा और जब ये फूटेगा तो इसका असर निवेशकों पर होगा. ये सही चीज नहीं है. इन कंपनियों के वैल्यूएशन फंडामेंटल को सपोर्ट नहीं कर रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सूर्य का मीन राशि में गोचर: जानें शेयर बाजार समेत देश-दुनिया पर इसका प्रभाव

अब 3 दिन बंद रहेंगे बैंक और शेयर बाजार, आज ही निपटा लें सारे जरूरी काम

शेयर बाजार शनिवार को भी खुला, लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई बनाया, सेंसेक्स ने 73,994 और निफ्टी ने 22,419 का स्तर छुआ

शेयर बाजार में हरियाली, पहली बार 22,200 के पार हुआ निफ्टी, सेंसेक्स 349 अंक उछला सेंसेक्स