जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा त्योहारों पर यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु सदैव प्रयासरत रहता है. इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल ने होली त्यौहार के पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए रीवा- रानी कमलापति-रीवा के मध्य होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.
होली स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 02186 रीवा-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन दिनांक 23.03.2024 को रीवा से 12.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात में 21.15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02185 रानी कमलापति-रीवा होली स्पेशल ट्रेन दिनांक 23.03.2024 को रानी कमलापति स्टेशन से रात 22.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07.20 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी.
कोच कम्पोजीशन- इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे.
रेलगाड़ी के हाल्ट- रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी मुडवारा, दमोह, सागर, बीना और विदिशा स्टेशनों पर रुकेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ को पीएम मोदी ने 36,968 करोड़ रुपये की रेल परियोजना की दी सौगात, सीएम साय ने जताया आभार