MP: सीनियर रेसीडेंट व जूनियर डाक्टरों का बढ़ाया गया स्टायपेंड, अब नहीं जाएगें हड़ताल पर..!

MP: सीनियर रेसीडेंट व जूनियर डाक्टरों का बढ़ाया गया स्टायपेंड, अब नहीं जाएगें हड़ताल पर..!

प्रेषित समय :21:02:35 PM / Wed, Mar 13th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी के सभी शासकीय मेडिकल कालेज के सीनियर रेसीडेंट डाक्टर्स व जूनियर का स्टायपेंड बढ़ा दिया गया है. जूनियर डॉक्टरों के स्टायपेंड में तीन हजार व सीनियर रेसिडेंट डॉक्टरों का स्टायपेंड चार हजार रुपए तक की वृद्धि की गई है.  आज शाम को लोक स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के अवर सचिव सीमा डेहरिया की ओर से इसका आदेश जारी कर दिया गया. डाक्टरों का इसका फायदा 1 अप्रैल 2023 से मिलेगा.

इस संबंध में एमपी जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ संकेत सिते और जूडा के प्रवक्ता डॉ कुलदीप गुप्ता ने बताया कि सरकार ने हमारी मांग मान ली है. इसलिए एसोसिएशन ने हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया है. गौरतलब है कि स्टायपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर गांधी मेडिकल कॉलेज सहित प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में जूनियर डॉक्टर्स ने 2 घंटे की सांकेतिक हड़ताल की थी. इसके साथ ही गांधी मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने कॉलेज डीन डॉ सलिल भार्गव को ज्ञापन दिया. इसमें देर शाम तक आदेश जारी नहीं होने पर हड़ताल का स्वरूप बदलने की बात कही गई थी. गौरतलब है कि सरकारी मेडिकल कॉलेजों से पीजी कर रहे मेडिकल स्टूडेंट्स जूनियर डॉक्टर के स्टायपेंड में नवंबर 2022 से बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. जबकि जून 2021 में राज्य सरकार ने जूनियर डॉक्टर्स के स्टायपेंड में बढ़ोत्तरी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर एनुअली करने की व्यवस्था दी हुई है. जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि राज्य शासन ने 7 जून 2021 को जूनियर डॉक्टरों के स्टाइपेंड में वृद्धि की थी. साथ ही प्रत्येक वर्ष अप्रैल माह में उस वर्ष के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के अनुसार वार्षिक वृद्धि का भी प्रावधान था. परंतु  अप्रैल 2022 के स्थान पर वृद्धि नवंबर 2022 में हुई. नवंबर 2022 के बाद अप्रैल 2023 में कोई वृद्धि नहीं हुई थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले, कमलनाथ हो या नकुलनाथ कोई फर्क नहीं पड़ता है, हम एमपी में 29 सीटें जीतेगे..!

एमपी में कांग्रेस के 10 प्रत्याशियों की सूची जारी, 8 सीटों पर नए चेहरे, 3 विधायकों को भी दिया टिकट..!

एमपी के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बेटे के रिसॉर्ट पर पड़ा छापा, दो करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी का खुलासा

एनआईए का आतंकी-गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ा एक्शन, एमपी, पंजाब-हरियाणा और राजस्थान में 30 जगहों पर छापेमारी

एमपी: बच्चों के सामने की पत्नी की हत्या, पुलिस के पहुंचते ही कुएं में कूदकर की आत्महत्या..!