कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सिर में गंभीर रूप से चोट आई है. तृणमूल कांग्रेस की ओर से तस्वीरें जारी कर इसकी जानकारी दी गई है. टीएमसी ने बताया कि उनकी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को बड़ी चोट लगी है. तस्वीर में ममता के सिर में गहरी चोट दिखाई दे रही है. उनके सिर से खून भी निकल रहा है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तृणमूल सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ममता गुरुवार को कालीघाट आवास परिसर में टहल रही थीं. इस दौरान वह किसी कारणवश गिर गईं. उनके करीबी सूत्रों के मुताबिक, उनके सिर में गंभीर रूप से चोट की वजह से खून बनने लगा. उन्हें तुरंत कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया. टीएमसी के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी वहां पहुंच गए हैं.
बता दें, इसी साल जनवरी में वह सड़क हादसे का शिकार हो गई थीं. उस दौरान वह बर्धमान से कोलकाता वापस लौट रही थीं. सूत्रों के मुताबिक बारिश की वजह से ममता बनर्जी कार से वापस लौट रही थीं. इसी दौरान धुंध की वजह से कार के ब्रेक लगाने के दौरान ममता बनर्जी के सिर में हल्की चोट लगी. बताया जा रहा है कि ममता के काफिले में एक अन्य कार के आने से ड्राइवर को अचानक ब्रेक लगानी पड़ी. जिसकी वजह से उनके सिर में चोट लगी थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सीएम ममता बनर्जी ने कहा, संदेशखाली में तनाव पैदा करने की साजिश रची जा रही है, किसी को छोड़ेगे नहीं
बीड़ी मजदूरों से मिले राहुल गांधी तो सीएम ममता बनर्जी ने बताया फोटो खिंचवाने वाला नेता
West Bengal: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, सिर पर लगी चोट
'इंडिया' गठबंधन को लगा झटका: ममता बनर्जी ने अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान