जबलपुर में दुर्दांत हत्यारे ने जेल से बाहर आते ही रेल कर्मचारी पिता-पुत्र की हत्या, बेटे का शव फ्रिज में मिला, बेटी लापता

जबलपुर में दुर्दांत हत्यारे ने जेल से बाहर आते ही रेल कर्मचारी पिता-पुत्र की हत्या, बेटे का शव फ्रिज में मिला, बेटी लापता

प्रेषित समय :20:32:30 PM / Fri, Mar 15th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. एमपी जबलपुर के सिविल लाइन चौक स्थित रेलवे की मिलेनियम कालोनी में एक ही परिवार के दो लोगों की हत्या कर दी गई. घर में पिता और बेटे के शव मिलने से हड़कम्प मचा हुआ है, वहीं 14 साल की बेटी लापता है. दुर्दांत हत्यारे ने इतनी जघन्यता से वारदात की कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गये. 8 साल के पुत्र की हत्या करके उसके शव को फ्रिज में डाल दिया, वहीं पिता को भी कई जगह से वार कर काट डाला. घटना की जानकारी शुक्रवार 15 मार्च की अपरान्ह की है. मौके पर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, एएसपी प्रियंका शुक्ला एफएसएल टीम के साथ पहुंचे हैं.

मृतक का नाम राजकुमार विश्वकर्मा (52) है. वह मूलत: पिपरिया के रहने वाले थे. वह जबलपुर में मिलेनियम कॉलोनी स्थित रेलवे कॉलोनी में बेटी आर्या (14) और बेटे तनिष्क (8) के साथ रहते थे.

पोती ने दादा को वाइस मैसेज में दी घटना की जानकारी

शुक्रवार सुबह करीब 8.30 बजे आर्या ने मोबाइल से वॉइस मैसेज भेजा. इसमें कहा- दादा, मुकुल आया था. पापा और भैया की हत्या कर दी है. मैसेज सुनकर वे घबरा गए. उन्होंने जबलपुर में ही गढ़ा क्षेत्र में रहने वाले परिवार वालों को बताया. यहां से परिवार वाले तुरंत मौके पर पहुंचे. घर के बाहर दरवाजे पर ताला लगा था. जिसके बाद उन्होंने आरपीएफ और सिविल लाइन थाना पुलिस को भी सूचना दी.

दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी पुलिस

एसपी आदित्य प्रताप सिंह, एएसपी प्रियंका शुक्ला, सिविल लाइन थाना प्रभारी धीरज सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने खिड़की से घर में झांक कर देखा, तो अंदर कमरे में राजकुमार लहूलुहान हालत में पड़े थे. पुलिस दरवाजे का लॉक तोड़कर अंदर गई. घर के अंदर तलाशी ली तो फ्रिज के अंदर तनिष्क का शव मिला. पुलिस ने एफएसएल टीम को भी बुलाया. रेलवे क्वार्टर का मामला होने से आरपीएफ भी पहुंच गई.

सितंबर महीने में की थी छेड़छाड़ की शिकायत

सिविल लाइन थाना प्रभारी धीरज सिंह ने बताया कि सितंबर 2023 में मुकुल के खिलाफ छेडख़ानी की शिकायत की गई थी. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. कुछ दिन पहले ही वह जमानत पर बाहर आया है.

पत्नी की पिछले साल हो चुकी है मौत

राजकुमार की पत्नी आरती विश्वकर्मा की एक साल पहले मौत हो चुकी है. मई 2023 में परिवार वाले वैष्णो देवी गए थे. यहां पत्नी की तबीयत खराब हो गई. इसके बाद मौत हो गई. एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया आरोपी छत के रास्ते से अंदर घुसा है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी के बारे में पता किया जा रहा है. शव को पीएम के लिए भिजवा दिया गया है.

यूनियन के नेता, कर्मचारी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे

बताया जाता है कि घटना की जानकारी लगते ही वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के मंडल सचिव रोमेश मिश्रा, मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला सहित अन्य यूनियन पदाधिकारी, कर्मचारी बड़ी संख्या में घटना स्थल पर मौजूद हैं. उनकी मांग है कि रेल कर्मचारी व उसके पुत्र की हत्या के आरोपियों का शीघ्र पता लगाकर कार्रवाई की जाए, साथ ही लापता 14 वर्षीय पुत्री की भी खोज की जाए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी सरकार ने तड़के 3 बजे किये आईएएस अफसरों के तबादले, अमनबीर सिंह सहित चार कलेक्टर बदले

एमपी: प्रदेश में 4 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता, लाखों सरकारी कर्मचारियों को होगा फायदा

एमपी की पांच सीटों पर भी भाजपा ने घोषित किए प्रत्याशी

जबलपुर पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले, कमलनाथ हो या नकुलनाथ कोई फर्क नहीं पड़ता है, हम एमपी में 29 सीटें जीतेगे..!

जबलपुर पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले, कमलनाथ हो या नकुलनाथ कोई फर्क नहीं पड़ता है, हम एमपी में 29 सीटें जीतेगे..!