भोपाल. मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार इन दिनों रतजगा कर रही है. आचार संहिता लगने से पहले राज्य सरकार ने रात्रि साढ़े तीन बजे चार कलेक्टर सहित 37 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. इसमें गुना, पन्ना, शहडोल और सिंगरौली के कलेक्टर बदले गए हैं.
सत्येंद्र सिंह गुना, सुदेश कुमार पन्ना, तरुण भटनागर शहडोल और चंद्रशेखर शुक्ला सिंगरौली के कलेक्टर होंगे. वहीं, राजभवन से प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला की 47 दिन में वापसी हो गई. उन्हें महिला एवं बाल विकास विभाग का दायित्व दिया है. राज्यपाल के प्रमुख सचिव अब मुकेश चंद्र गुप्ता होंगे.
सीएम से अधिकारियों ने देर रात की भेंट
गुरुवार देर रात मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के साथ मुख्य सचिव वीरा राणा सहित अन्य अधिकारियों की भेंट हुई. इसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादले आदेश जारी किए.
पूर्व सीएस के बेटे अमनबीर के तबादले की यह वजह
इसमें पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के बेटे गुना कलेक्टर अमनबीर सिंह को हटाकर प्रबंध संचालक ऊर्जा विकास निगम बनाया है. इसे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी से जोड़कर देखा जा रहा है. विकास भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मंच से फटकार लगाते हुए कलेक्टर से कहा था इधर मंच पर रहो, नीचे नहीं जाने का. एसपी कहां है, बुलाओ और मंच पर खड़े रहो. वहीं, शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य को अपर आयुक्त आदिवासी विकास, हरजिंदर सिंह कलेक्टर पन्ना को अपर सचिव पशुपालन एवं डेयरी और अरुण कुमार परमार कलेक्टर सिंगरौली को उपसचिव नर्मदा घाटी विकास पदस्थ किया है.
हरेंद्र नारायण भोपाल तो शिवम वर्मा होंगे इंदौर निगमायुक्त
भोपाल नगर निगम आयुक्त फ्रैंक नोबेल ए उप सचिव नगरीय विकास एवं आवास होंगे. उनके स्थान पर अपर कलेक्टर हरेंद्र नारायण को पदस्थ किया है. वहीं, इंदौर नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह संचालक कौशल विकास होंगी. उनकी जगह अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन शिवम वर्मा को आयुक्त बनाया गया है.
अपर कलेक्टर जबलपुर डा.शेर सिंह मीणा आयुक्त नगर निगम सतना, जगदीश कुमार गोमे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बड़वानी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिंड, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजगढ़ अक्षय कुमार तेम्रवाल अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास, काजल जावला उप सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बड़वानी और आकाश सिंह उप सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला पंचायत खरगोन बनाया है.
किसे कहां किया पदस्थ
विवेक पोरवाल- प्रमुख राजस्व आयुक्त- प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा
डा. नवनीत मोहन कोठारी- सचिव मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास- सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम
पी नरहरि- सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम- सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी
धनंजय सिंह भदौरिया- सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास- प्रबंध संचालक मंडी बोर्ड
बाबू सिंह जामोद- सचिव योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी-कमिश्नर शहडोल
माल सिंह भयडिय़ा-सचिव मंत्रालय- प्रबंध संचालक खादी ग्रामोद्योग बोर्ड
श्रीमन शुक्ल- प्रबंध संचालक मंडी बोर्ड- सचिव योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी
शिल्पा गुप्ता- सचिव योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी-आयुक्त लोक शिक्षण
अनुभा श्रीवास्तव- आयुक्त लोक शिक्षण- प्रमुख राजस्व आयुक्त, आयुक्त भू-अभिलेख का अतिरिक्त प्रभार
शशिभूषण सिंह- अपर सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम मध्यम- संचालक उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण
छोटे सिंह- अपर आयुक्त रीवा संभाग- सचिव राजस्व मंडल ग्वालियर
अक्षय कुमार सिंह- अपर सचिव मंत्रालय- अपर सचिव सामान्य प्रशासन
संजय कुमार- अपर सचिव शासन- अपर सचिव राजस्व विभाग
मनोज पुष्प- अपर सचिव सामाजिक न्याय- संचालक पंचायतराज, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्रामीण आजीविका मिशन का अतिरिक्त प्रभार
रोहित सिंह- प्रबंध संचालक लघु उद्योग निगम- उप सचिव वित्त
हर्षल पंचोली-उप सचिव नगरीय विकास एवं आवास-अपर कलेक्टर भोपाल
हिमांशु चंद्र- उपसचिव लोक निर्माण-अपर कलेक्टर भोपाल
अंकिता धाकरे- अपर कलेक्टर भोपाल-उपसचिव सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण.
एमपी की पांच सीटों पर भी भाजपा ने घोषित किए प्रत्याशी
एमपी: बच्चों के सामने की पत्नी की हत्या, पुलिस के पहुंचते ही कुएं में कूदकर की आत्महत्या..!
एमपी: कूनो नेशनल पार्क में चीता गामिनी ने 5 शावकों को जन्मा, संख्या हुई 26