नई दिल्ली. केंद्रीय चुनाव आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान की तारीखों का ऐलान कर दिया. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता में घोषणा के साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 12 राज्यों में महिला मतदाताओं का अनुपात पुरुष मतदाताओं से अधिक है. चुनाव आयोग ने घोषणा की कि 7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, 4 जून को आएंगे नतीजे, जिसमें मध्य प्रदेश में चार चरण में वोटिंग होगी. यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल में सात चरणों में वोटिंग होगी.
किस राज्य में कितने चरण में चुनाव
1 चरण मतदान - अरुणाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दादरा और नगर हवेली, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, केरल, लक्षद्वीप, लद्दाख, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, पुडुचेरी, सिक्किम, तमिलनाडु, पंजाब, तेलंगाना, उत्तराखंड
2 चरण में मतदान - कर्नाटक, राजस्थान, मणिपुर
3 चरण में मतदान - छत्तीसगढ़, असम
4 चरण में मतदान- ओडिशा, मध्य प्रदेश, झारखंड
5 चरण में मतदान - महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर,
7 चरण में मतदान - उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल
पहला चरण- 19 अप्रैल 2024 को वोटिंग
दूसरा चरण- 26 अप्रैल 2024 को वोटिंग
तीसरा चरण- 7 मई 2024 को वोटिंग
चौथा चरण- 13 मई 2024 को वोटिंग
पांचवां चरण- 20 मई 2024 को वोटिंग
छठा चरण- 25 मई 2024 को वोटिंग
सातवां चरण- 1 जून 2024 को वोटिंग
चार जून को मतगणना
21.50 करोड़ युवा मतदाता होंगे शामिल
88.4 करोड़ दिव्यांग मतदाता
82 लाख वोटर्स 85 साल से अधिक उम्र के
2 लाख से अधिक वोटर्स की उम्र 100 साल से ज्यादा
48 हजार ट्रांसजेंडर मतदाता भी करेंगे मतदान.
फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी दिल्ली, शेफाली ने खेली 71 रन की पारी
दिल्ली ने गुजरात को हराकर लगातार दूसरे सीजन फाइनल में बनाई जगह
दिल्ली में किसानों की महापंचायत, जुटेंगे हजारों किसान, ट्रेफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
केंद्रीय कैबिनेट का बड़ा फैसला: दिल्ली में 8400 करोड़ रुपये से बनेंगे 2 नए मेट्रो कॉरिडोर