नागपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा ने रविवार को दत्तात्रेय होसबले को एक बार फिर सरकार्यवाह निर्वाचित किया है. आरएसएस ने एक्स पर एक पोस्ट में यह जानकारी देते हुए कहा कि होसबले 2021 से सरकार्यवाह हैं और उन्हें 2024 से 2027 तक की अवधि के लिए पुन: इस पद पर चुना गया है.
आरएसएस की तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की शुरुआत यहां रेशिमबाग में स्मृति भवन परिसर में शुक्रवार को हुई. नागपुर में संघ मुख्यालय में छह साल के बाद यह बैठक हो रही है.
दत्तात्रेय होसबले के बारे में
दत्तात्रेय होसबले मूल रूप से कर्नाटक के शिवमोगा के रहने वाले हैं. वह 1973 में आरएसएस के संपर्क में आए. उन्होंने बेंगलोर यूनिवर्सिटी से इंग्लिश में एमए की पढ़ाई की है. दत्तात्रेय होसबले एबीवीपी कर्नाटक के प्रदेश संगठन मंत्री रहे. इसके बाद वह एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री और सह संगठन मंत्री भी बने. करीब 2 दशकों तक एबीवीपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रहने के बाद करीब 2002-03 में संघ के अखिल भारतीय सह बौद्धिक प्रमुख बनाए गए. 2009 से वह संघ में सह सरकार्यवाह के पद पर नियुक्त थे. फिर 2021 में उन्हें आरएसएस का नया सरकार्यवाह नियुक्त किया गया. उन्होंने इस पद पर भैयाजी जोशी की जगह ली थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-BJP को लोस चुनाव से पहले लगा एक और झटका, चूरू से सांसद राहुल कस्वां ने छोड़ी पार्टी
BJP नेता के बेटे समेत नौ लोग होटल में पार्टी के दौरान ड्रग्स लेते हुए गिरफ्तार
जबलपुर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान: कहा- कमलनाथ के लिए BJP के दरवाजे हमेशा के लिए बंद