पलपल संवाददाता, बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर ने नक्सलियों ने आज भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के मंडल उपाध्यक्ष कैलाश नाग का अपहरण कर हत्या कर दी. नक्सली भाजपा नेता को अपहरण कर कोटामेट्टा ले गए, जहां पर कुल्हाड़ी से हमला कर शरीर के टुकड़े कर दिए. इस सनसनीखेज वारदात की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी बल सहित मौके पर पहुंच गए और हमलावरों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस अधिकारियों की माने तो बीजापुर के भुर्रीपानी में वन-विभाग की ओर से तालाब निर्माण का कार्य कराया जा रहा था. जहां पर आज शाम करीब 4.30 के लगभग नक्सलियों ने हमला बोल दिया. नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगी जेसीबी को आग के हवाले कर दिया, इसके बाद भाजपा नेता कैलाश नाग उम्र 40 वर्ष को अपहरण कर ले गए और कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी. हत्या के बाद लाश को भूरीपानी-कोकमेंटा के बीच फेंका. खून से लथपथ भाजपा नेता की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने शव को कब्जे में लेकर क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरु कर दिया.
पांच दिन में दूसरे भाजपा नेता की हत्या की गई-
बताया गया है कि बीजापुर में पांच दिन के अंतराल में यह दूसरे भाजपा नेता की हत्या की गई है. इसके पहले नक्सलियों ने जनपद सदस्य व सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक तिरुपति कटला पर धारदार हथियार से हमला कर मार दिया था. वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया था जब वे शादी समारोह में शामिल होने तोयनार गांव गए हुए थे.
एक साल में 10 भाजपा नेताओं की हुई है हत्या-
इससे पहले 9 दिसंबर को नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने भाजपा नेता कोमल मांझी की हत्या कर दी थी. कोमल मांझी को उस वक्त पकड़ा था जब वे मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे. नक्सलियों ने आमदई माइंस की दलाली करने का आरोप लगाया था. बस्तर में एक साल के अंदर 10 बीजेपी नेताओं की हत्या हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ : किसानों को सरकार देगी 13 हजार करोड़, 12 मार्च को मिलेगी अंतर की राशि, सीएम ने की घोषणा
छत्तीसगढ़: लौह अयस्क खदान क्षेत्र में चट्टान के ढहने से दो श्रमिकों की मौत, दो अन्य की तलाश जारी
छत्तीसगढ़ : बीजेपी सरकार का किसानों को तोहफा, धान की खरीद पर जल्द मिलेगा बोनस
छत्तीसगढ़ : कांकेर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गये, तलाशी अभियान जारी