JABALPUR: अयोध्या से महाराष्ट्र जा रही बस पनागर हाइवे पर पलटी, 8 घायल, तीन गंभीर..!

JABALPUR: अयोध्या से महाराष्ट्र जा रही बस पनागर हाइवे पर पलटी, 8 घायल, तीन गंभीर..!

प्रेषित समय :18:11:59 PM / Mon, Mar 18th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित पनागर हाइवे पर आज उस वक्त चीख पुकार मच गई. श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई, हादसे में आठ लोगों को चोटें आई है, जिसमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. हादसा उस वक्त हुआ है जब श्रद्धालुओं को लेकर बस अयोध्या से महाराष्ट्र के अहमद नगर जा रही थी.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार पेडगांव श्रीगौदा जिला अहमद नगर महाराष्ट्र निवासी मिनीनाथ शिंदे अपने परिचित व रिश्तेदारों के साथ अहमद नगर से अपने गांव बनारस देवरिया व अयोध्या घूमने के लिए टूरिस्ट बस आए थे. जहां से सभी लोग अपने घर के लिए रवाना हो गए. बस जब पनागर हाइवे से आगे बढ़ रही थी. बस की गति देख मिनीनाथ ने बस को साइड में रोकने के लिए कहा लेकिन चालक नही माना और आगे बढ़ता रहा. आज सुबह 5.30 बजे के लगभग मातेश्वरी ढाबा के सामने बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई. दुर्घटना होते देख राह चलते लोग पहुंच गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हीरामन वाघ, शीतल, दीपक वाघ, अनिता, शुभांगी मिनीनाथ शिदे, आदिका उदमले, छाया शिवाजी माली, दत्तात्रय तुकाराम ओगले को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकालकर पनागर के शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर घायलों का उपचार किया गया, वहीं तीन की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया. दुर्घटना की खबर घायलों के परिजनों व रिश्तेदारों को दे दी गई है. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में तेज बारिश, बैतूल में बिजली, ओले गिरे, मवेशियों की मौत, 19 मार्च तक ऐसा ही रहेगा मौसम

जबलपुर: WCREU के मंडल पदाधिकारी पहुंचे भिटौनी सहित अन्य स्टेशनों के कर्मचारियों के बीच, जानी समस्याएं

जबलपुर पहुंची बिहार पुलिस ने एक युवक को लिया हिरासत में, मोबाइल फोन से युवती को करता रहा अश्लील मैसेज

जबलपुर: आचार संहिता लगते ही हटाए जाने लगे बैनर-पोस्टर..!

एमपी की 29 सीटों पर चार चरणों मे होगा चुनाव, पहले चरण 19 अप्रेल को जबलपुर, छिंदवाड़ा सहित 6 जिलों में होगा मतदान