पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित पनागर हाइवे पर आज उस वक्त चीख पुकार मच गई. श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई, हादसे में आठ लोगों को चोटें आई है, जिसमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. हादसा उस वक्त हुआ है जब श्रद्धालुओं को लेकर बस अयोध्या से महाराष्ट्र के अहमद नगर जा रही थी.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार पेडगांव श्रीगौदा जिला अहमद नगर महाराष्ट्र निवासी मिनीनाथ शिंदे अपने परिचित व रिश्तेदारों के साथ अहमद नगर से अपने गांव बनारस देवरिया व अयोध्या घूमने के लिए टूरिस्ट बस आए थे. जहां से सभी लोग अपने घर के लिए रवाना हो गए. बस जब पनागर हाइवे से आगे बढ़ रही थी. बस की गति देख मिनीनाथ ने बस को साइड में रोकने के लिए कहा लेकिन चालक नही माना और आगे बढ़ता रहा. आज सुबह 5.30 बजे के लगभग मातेश्वरी ढाबा के सामने बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई. दुर्घटना होते देख राह चलते लोग पहुंच गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हीरामन वाघ, शीतल, दीपक वाघ, अनिता, शुभांगी मिनीनाथ शिदे, आदिका उदमले, छाया शिवाजी माली, दत्तात्रय तुकाराम ओगले को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकालकर पनागर के शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर घायलों का उपचार किया गया, वहीं तीन की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया. दुर्घटना की खबर घायलों के परिजनों व रिश्तेदारों को दे दी गई है.
जबलपुर में तेज बारिश, बैतूल में बिजली, ओले गिरे, मवेशियों की मौत, 19 मार्च तक ऐसा ही रहेगा मौसम