जबलपुर: WCREU के मंडल पदाधिकारी पहुंचे भिटौनी सहित अन्य स्टेशनों के कर्मचारियों के बीच, जानी समस्याएं

जबलपुर: WCREU के मंडल पदाधिकारी पहुंचे भिटौनी सहित अन्य स्टेशनों के कर्मचारियों के बीच, जानी समस्याएं

प्रेषित समय :18:54:32 PM / Sun, Mar 17th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. आमतौर पर रेल कर्मचारी अपने छोटे-बड़े कामों को करवाने के लिए मंडल प्रबंधक कार्यालय  के चक्कर लगा-लगाकर परेशान होते रहते हैं. फिर भी इनके मामलों का निदान नहीं हो पाता. वहीं कर्मचारी यूनियन को भी अपनी समस्याओं से समयाभाव के कारण अवगत नहीं करा पाते हैं. ऐसे दूरदराज के स्टेशनों के परेशान कर्मचारियों के बीच वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के पदाधिकारियों ने पहुंचकर उनकी समस्याओं को निकट से जाना व हल करने का भरोसा दिलाया. इस दौरान यूनियन पदाधिकारियों ने भिटौनी सहित अन्य डिपो में पहुंचे.

वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के डबलूसीआरईयू आपके द्वार के तहत मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला मंडल सचिव रोमेश मिश्रा एवं डबलूसीआरईयू लाइन ब्रांच के सचिव जरनैल सिंह, अंकित पांडेय, अजय गोस्वामी ने आज रविवार 17 मार्च को जबलपुर से भिटौनी तक एवं विभिन्न डिपो में जाकर समस्त कर्मचारियों से उनके कार्य क्षेत्र में जाकर उनकी समस्याएं सुनी, जिनका निवारण भी तुरंत मंडल सचिव रोमेश मिश्रा एवं मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला के द्वारा किया गया है. इस मौके पर काम. बीएन शुक्ला ने यूनियन के इतिहास के बारे में कर्मचारियों को बताया और कहा कि यूनियन सदैव कर्मचारी हितैषी रही है.

उल्लेखनीय है कि काम का दबाव एबं छुट्टी न मिलने के कारण साथी कर्मचारी यूनियन के मंडल कार्यालय में आकर अपनी समस्याएं नहीं बता पाते हैं, इसलिए डबलूसीआरईयू के द्वारा हमेशा से ही कर्मचारी के पास जाकर या फोन या व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से उनकी समस्याएं लेकर उनको पूरा किया जाता है.

मंडल सचिव रोमेश मिश्रा जी ने बताया कि किस प्रकार कुछ संगठनों के द्वारा भ्रम फैलाकर हमारी एनपीएस के विरोध में चल रही लड़ाई को कमजोर करने का कार्य कर रही है. लेकिन उन फर्जी संगठनों को ये नहीं पता कि आज का कर्मचारी पढ़ा लिखा है, होशियार, जो उनकी इन भ्रामक बातों में नहीं आएगा, आज सोशल मीडिया का समय है, जिसमे सभी प्रकार की जानकारी मिल जाती है और स्पष्ट हो जाता है कि कौन सा संगठन मजदूरों के हित मेें काम करता है और कौन सा संगठन मजदूर विरोधी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी की 29 सीटों पर चार चरणों मे होगा चुनाव, पहले चरण 19 अप्रेल को जबलपुर, छिंदवाड़ा सहित 6 जिलों में होगा मतदान

जबलपुर मिलेनियम कालोनी हत्याकांड, फरार आरोपी युवक-किशोरी की कटनी में लोकेशन मिली, प्रेम-प्रसंग के चलते की पिता-पुत्र की हत्या..!

जबलपुर में दुर्दांत हत्यारे ने जेल से बाहर आते ही रेल कर्मचारी पिता-पुत्र की हत्या, बेटे का शव फ्रिज में मिला, बेटी लापता

जबलपुर की रेलवे कालोनी में घर के अंदर पिता-पुत्र का मर्डर, 14 साल की बेटी लापता, हड़कम्प