पलपल संवाददाता, जबलपुर. देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही प्रशासनिक तंत्र सक्रिय हो गया. एमपी की 29 सीटों पर चार चरणों में मतदान होना है, जबलपुर में 19 अप्रेल को मतदाता वोटिंग करेगें. वहीं आज से आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही सड़कों से लेकर शासकीय संपत्ति पर राजनैतिक दलों के बैनर व पोस्टर हटाने राजस्व व नगर निगम की टीमों ने कार्रवाई शुरु कर दी.
जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार सक्सेना के निर्देश पर राजस्व व नगर निगम की टीम ने शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक लगे बैनर व पोस्टर हटाना शुरु कर दिए. यह कार्रवाई संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत की गई है. हर तरफ प्रशासनिक अमला नजर आया, जिसने ओमती, घंटाघर, बड़ा फुहारा, मदन महल चौक में लगे राजनीतिक दलों और नेताओं के पोस्टर हटाए और उन्हें जब्त किया है. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर शहर की सड़क और शासकीय भवनों में लगे बैनर-पोस्टर हटाए जा रहे है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर की रेलवे कालोनी में घर के अंदर पिता-पुत्र का मर्डर, 14 साल की बेटी लापता, हड़कम्प
ब्रेकिंग: जबलपुर की मिलेनियम रेलवे कालोनी में ट्रिपल मर्डर, पति, पत्नी व बेटी की हत्या, हड़कम्प
जबलपुर में वाहनों का फर्जीवाड़ा, 40 से ज्यादा गाडिय़ां किराए पर लीं, वाहन लेकर ट्रैवल्स संचालक चम्पत