DMK ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी किया घोषणापत्र, कहा- NEET पर लगाएंगे बैन

DMK ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी किया घोषणापत्र, कहा- NEET पर लगाएंगे बैन

प्रेषित समय :17:31:31 PM / Wed, Mar 20th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

चेन्नई. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बुधवार को डीएमके घोषणापत्र जारी किया. साथ ही पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची की भी घोषणा की. चेन्नई में इस कार्यक्रम में सांसद और एमके स्टालिन की बहन कनिमोझी और पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद थे. द्रमुक ने अपने घोषणापत्र में पुडुचेरी को राज्य का दर्जा देने और NEET पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया है.

भाजपा ने भारत को बर्बाद कर दिया- एमके स्टालिन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने कहा कि डीएमके चुनाव से पहले जो अपने घोषणापत्र में कहती है, हम उसे ही करते हैं, हमारे नेताओं ने हमें यही सिखाया है. कनिमोझी ने कहा, हम पूरे राज्य में गए और विभिन्न लोगों की बातें सुनीं. यह न केवल डीएमके का घोषणापत्र है, बल्कि आम लोगों का घोषणापत्र है. 2014 में जब भाजपा सत्ता में आई तो उन्होंने भारत को बर्बाद कर दिया. कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं हुआ. हमने इंडिया गठबंधन बनाया है और हम 2024 में अपनी सरकार बनाएंगे. हमारे घोषणापत्र में हमने तमिलनाडु के लिए विशेष योजनाओं की घोषणा की है और इस घोषणा पत्र में हर जिले के लिए योजनाएं दी गई हैं.

डीएमके के घोषणापत्र में किए गए प्रमुख वादे

- सीएए और यूसीसी लागू नहीं होगा.
- राज्यपालों को आपराधिक कार्यवाही से छूट प्रदान करने वाले अनुच्छेद 361 में संशोधन किया जाएगा
- तिरुक्कुरल को राष्ट्रीय पुस्तक बनाया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

तमिलनाडु में कांग्रेस-डीएमके के बीच लोकसभा चुनाव के लिए डील तय, राज्यसभा जाएंगे कमल हासन

तमिलनाडु में कांग्रेस- डीएमके में समझौता, सीट बंटवारे पर मंगलवार को करेंगे ऐलान

तमिलनाडु में बड़ा हादसा, पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 9 लोगों की मौत, कई घायल गंभीर

तमिलनाडु: ऊटी में निर्माणाधीन इमारत ढहने से 6 मजदूरों की मौत, 2 की हालत गंभीर