शेयर मार्केट: सेंसेक्स 190 अंक और निफ्टी भी 84 प्वाइंट्स चढ़ा, आईटी को छोड़कर सभी सेक्टर में तेजी रही

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 190 अंक और निफ्टी भी 84 प्वाइंट्स चढ़ा, आईटी को छोड़कर सभी सेक्टर में तेजी रही

प्रेषित समय :16:28:39 PM / Fri, Mar 22nd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

मुंबई. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 22 मार्च को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिला. सेंसेक्स 190 अंक की तेजी के साथ 72,831 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 84 अंक की तेजी रही, ये 22,096 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिल रही है.

IT को छोड़कर सभी सेक्टर में तेजी रही

NSE के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी आईटी को छोड़कर सभी में तेजी देखने को मिली. आईटी सेक्टर में 2.33 प्रतिशत की गिरावट रही. वहीं, निफ्टी रियल्टी 1.76 प्रतिशत, निफ्टी हेल्थकेयर में 1.27 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो में 1.67 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 1.25 प्रतिशत और निफ्टी मीडिया में 1.25 प्रतिशत की तेजी रही.

कल बाजार में रही थी तेजी

इससे पहले कल यानी 21 मार्च को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 539 अंक की तेजी के साथ 72,641 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में भी 172 अंक की बढ़त रही, ये 22,011 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट देखने को मिली थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

फिर धड़ाम हुआ शेयर मार्केट: सेंसेक्स 736 अंक, निफ्टी भी 238 अंक टूटा, इन स्टॉक में 4% से ज्यादा की गिरावट

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 104 अंक बढ़कर 72,748 पर बंद निफ्टी में भी 32 अंक की तेजी रही

ऑल टाइम हाई पर शेयर मार्केट: सेंसेक्स 74,151 और निफ्टी 22,497 पर पहुंचा, आईटी और बैंकिंग शेयर्स में सबसे ज्यादा उछाल

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 195 अंक गिरकर 73,677 पर बंद, टाटा मोटर्स ने नया ऑल टाइम हाई बनाया