मुुंबई. शेयर बाजार में आज यानी 19 मार्च को गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 736 अंक की गिरावट के साथ 72,012 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 238 अंक की गिरावट रही, ये 21,817 के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और 7 में तेजी देखने को मिली है. आईटी, मेटल और ऑटो शेयर्स में ज्यादा गिरावट है. टीसीएस के शेयर में 4.37 प्रतिशत और बीपीसीएल के शेयर में 4.15 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है.
पॉपुलर व्हीकल्स सर्विसेज के शेयर की कमजोर लिस्टिंग
पॉपुलर व्हीकल्स सर्विसेज के शेयर की बाजार में कमजोर लिस्टिंग हुई. एनएसई पर इसका शेयर 1.9 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 289.2 रुपए पर लिस्ट हुआ. वहीं बीएसई पर ये 1.02 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 292 रुपए पर लिस्ट हुआ. हालांकि इसके बाद इसमें और गिरावट देखने को मिली और ये 18.85 रुपए की गिरावट के साथ 276.15 रुपए पर बंद हुआ. इसका इश्यू प्राइस 295 रुपए था.
पेटीएम के शेयर में 4 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी
पेटीएम के शेयर में आज 4.57 प्रतिशत की तेजी रही. इससे पहले कल इसमें 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था. यस सिक्योरिटीज ने आज बाजार में लिस्टिंग के बाद से पहली बार पेटीएम को 505 रुपए का लक्ष्य मूल्य देते हुए अपग्रेड किया है और बाय रेटिंग दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अब 3 दिन बंद रहेंगे बैंक और शेयर बाजार, आज ही निपटा लें सारे जरूरी काम
शेयर बाजार में हरियाली, पहली बार 22,200 के पार हुआ निफ्टी, सेंसेक्स 349 अंक उछला सेंसेक्स
शेयर बाजार आल टाइम हाई पर पहुंचा, सेंसेक्स ने 72,119 और निफ्टी ने 21,675 का स्तर छुआ