#LokSabhaElections2024 ऐलान-ए-उम्मीदवार 400 पार, लेकिन मूल भाजपाई कितने?

#LokSabhaElections2024 ऐलान-ए-उम्मीदवार 400 पार, लेकिन मूल भाजपाई कितने?

प्रेषित समय :23:43:26 PM / Mon, Mar 25th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पल-पल इंडिया (व्हाट्सएप- 9468780133). बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान तो 400 पार कर दिया है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि इनमें कितने मूल भाजपाई हैं?
याद रहे, अटल-आडवाणी के जमाने के ज्यादातर बड़े नेताओं को तो पहले ही सियासी संन्यास आश्रम में भेज दिया गया था, तो.... इस बार दलबदल कर आए नेताओं और सेलेब्स पर मूल भाजपाइयों से ज्यादा भरोसा किया गया है!
खबरों की मानें तो बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 111 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है, इन्हें मिलाकर अब उम्मीदवारों की सूची 400 पार हो गई है.
ताजा सूची में बीजेपी ने मूल भाजपाइयों के बजाए कंगना रनौत, अरुण गोविल, नवीन जिंदल, सीता सोरेन जैसे चेहरों पर ज्यादा भरोसा किया है?
मजेदार बात यह है कि मोदी सरकार के लिए दबंग बयान देनेवाले वरुण गांधी का तो पीलीभीत से टिकट काट दिया है, लेकिन उनकी मां मेनका गांधी को टिकट दे दिया है, लिहाजा यक्षप्रश्न है कि अब वरुण गांधी क्या करेंगे?
पीलीभीत से वरुण गांधी की टिकट काटकर जितिन प्रसाद को यहां से उम्मीदवार बनाया गया है.
यही नहीं, झारखंड की दुमका सीट से पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन चुनाव लड़ेंगी, जो कुछ दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुई हैं.
फिल्मी सितारों पर भी मूल भाजपाइयों से ज्यादा भरोसा किया गया है, टीवी धारावाहिक रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल को भाजपा ने मेरठ लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है, तो हिमाचल की मंडी सीट से कंगना रनौत चुनावी मैदान में होंगी.
केंद्रीय मंत्रियों में अश्विनी कुमार चौबे, वीके सिंह आदि के टिकट काट दिए गए है.
देखना दिलचस्प होगा कि अब मूल भाजपाई क्या करेंगे?

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गुजरात : लोस चुनाव से पहले बीजेपी को झटका, वडोदरा और साबरकांठा सीट से उम्मीदवारों ने चुनाव नहीं लडऩे की जताई इच्छा

हिमाचल प्रदेश के 6 बागी कांग्रेसी विधायक बीजेपी में शामिल, 3 निर्दलीय ने भी थामा कमल

ओडिशा में भाजपा को झटका: बीजेडी से गठबंधन की कोशिशें नाकाम, बीजेपी ने किया अकेले चुनाव लडऩे का ऐलान

छत्तीसगढ़: बीजेपी नेता पर महतारी वंदन योजना की राशि दिलाने के बहाने युवती से रेप, एफआईआर के बाद फरार