नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस के छह बागी विधायक शनिवार 23 मार्च को भाजपा में शामिल हो गए. उनके साथ तीन निर्दलीय विधायकों ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. पिछले दिनों राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के विधायकों ने भाजपा उम्मीदवार को वोट दिया था. इसके बाद कांग्रेस ने कार्रवाई करते हुए इन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था.
नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में कांग्रेस के पूर्व विधायकों और निर्दलीय विधायकों ने भाजपा की सदस्यता ली. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और राज्य इकाई के अध्यक्ष राजीव बिंदल सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे. अनुराग ठाकुर ने पूर्व कांग्रेस विधायकों का भाजपा में स्वागत किया. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में चल रही कांग्रेस सरकार की आलोचना की और कहा कि कांग्रेस अपने चुनावी वादों को पूरा नहीं कर रही है.
कांग्रेस के जिन छह पूर्व विधायकों ने भाजपा की सदस्यता की उनके नाम सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, राजिंदर राणा, इंदर दत्त लखनपाल, चेतन्य शर्मा और देविंदर कुमार भुट्टो हैं. पार्टी के व्हीप का उल्लंघन करने के चलते कांग्रेस ने उन्हें 29 फरवरी को पार्टी से निकाल दिया था. इन्हें विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिया गया था. भाजपा में शामिल होने वाले तीन निर्दलीय विधायकों के नाम आशीष शर्मा, होशियार सिंह और केएल ठाकुर हैं.
हिमाचल प्रदेश का अंकगणित
कांग्रेस विधायकों द्वारा बगावत किए जाने से हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार खतरे में है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विधायकों की संख्या 68 है. बहुमत का आंकड़ा 35 है. 2022 के चुनाव में कांग्रेस को 40 सीटों पर जीत मिली थी. भाजपा को 25 सीटें मिली थी. कांग्रेस का दावा था कि तीन निर्यलीय विधायकों का समर्थन उसके साथ है. इससे उसका संख्या बल 43 हो गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़: बीजेपी नेता पर महतारी वंदन योजना की राशि दिलाने के बहाने युवती से रेप, एफआईआर के बाद फरार
#LokSabhaElections2024 वरुण गांधी को लेकर उलझन में बीजेपी, क्या होगा कोई नहीं जानता?
बीजेपी को लगा झटका, झारखंड से एमएलए जयप्रकाश भाई पटेल पार्टी से तोड़ा नाता, कांग्रेस में शामिल
मुंबई रैली में I.N.D.I.A. ने बीजेपी को हराने, संविधान बचाने के आह्वान के साथ प्रचार अभियान शुरू किया
लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले एमपी में बीजेपी को झटका, राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने छोड़ी पार्टी