हिमाचल में होली पर हादसा, लैंड स्लाइडिंग से गंगा नदी में स्नान कर रहे दो लोगों की मौत, 7 घायल

हिमाचल में होली पर हादसा, लैंड स्लाइडिंग से गंगा नदी में स्नान कर रहे दो लोगों की मौत, 7 घायल

प्रेषित समय :18:55:19 PM / Tue, Mar 26th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

ऊना. हिमाचल प्रदेश के उपमंडल अम्ब के मेडी में चल रहे होला महल्ला में सोमवार को लैंड स्लाइडिंग से पंजाब के दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि सात अन्य श्रद्धालु घायल हुए. इनमें से तीन को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया है. पुलिस ने मृतकों की पहचान बिला पुत्र केवल सिंह निवासी फरीदकोट पंजाब व बलवीर चंद पुत्र वतना राम निवासी फरीदपुर जिला जालंधर पंजाब के रूप में हुई है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक होली के दिन सोमवार सुबह करीब पांच बजे अंब के मेडी मेला सेक्टर नंबर-5 चरण गंगा में श्रद्धालु पवित्र झरने में नहा रहे थे, इसी दौरान पहाड़ से अचानक पत्थर गिरने शुरू हो गए. पहाड़ से पत्थर गिरते देख श्रद्धालुओं में भगदड़ भी मच गई. हादसे में चरण गंगा में स्नान कर रहे नौ श्रद्धालु जख्मी हो गए. घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल अम्ब लाया गया, जिसमें से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि तीन को गंभीर हालत के चलते क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने बताया कि पहाड़ से स्लाइडिंग की वजह से जख्मी श्रद्धालुओं में से दो की मौत हो गई है, जबकि अन्य का उपचार जारी है.

इस हादसे में घायल गोविंद (30) पुत्र देवराज निवासी बरणाला, धर्मिन्दर सिंह (40) पुत्र जसपाल सिंह निवासी सोल जि़ला तरनतारण, हरपाल सिंह (45) पुत्र शेर सिंह निवासी अमृतसर व बबलू (17) पुत्र लाली निवासी पिंड बराड़ अमृतसर का अम्ब अस्पताल में उपचार जारी है. वहीं बलवीर सिंह (60) पुत्र वाले राम निवासी निदाना डाकघर खेड़ जि़ला जि़न्द हरियाणा, अंग्रेज सिंह (60) पुत्र मंगल सिंह निवासी भराड़ तहसील अजनला जि़ला अमृतसर व रघुबीर सिंह (30) पुत्र बिल्लू सिंह निवासी रोड़ी कपुरा जि़ला फरीदकोट को गंभीर हालत में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में रेफर किया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हिमाचल प्रदेश के 6 बागी कांग्रेसी विधायक बीजेपी में शामिल, 3 निर्दलीय ने भी थामा कमल

सुप्रीम कोर्ट से हिमाचल प्रदेश के बागी विधायकों को झटका, स्पीकर के फैसले पर रोक लगाने से इनकार

हिमाचल में बड़ा हादसा, हाईड्रो प्रोजेक्ट पर एवलांच, 3 की मौत, काजा में ग्लेशियर गिरने से घर टूटा, 4 दबे

हिमाचल के सीएम का बड़ा ऐलान, राज्य की महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए

हिमाचल में बारिश- भारी बर्फबारी शुरू, ऑरेंज अलर्ट जारी, पर्यटकों को ऊंचे क्षेत्रों में ना जाने की एडवाइजरी

हिमाचल में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस के 6 MLA अयोग्य करार, भाजपा ने कहा हमारे होगें ये विधायक