MP: भोपाल में तीन बेटियों को फांसी पर लटकाने के बाद मां ने की आत्महत्या..!

MP: भोपाल में तीन बेटियों को फांसी पर लटकाने के बाद मां ने की आत्महत्या..!

प्रेषित समय :18:00:00 PM / Tue, Mar 26th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी की राजधानी भोपाल स्थित ग्राम रोडिया गांव में एक महिला ने तीन बेटियों को फांसी लगाने के बाद स्वयं फांसी पर झूल गई. आज दोपहर लोगों ने देखा तो सभी को उतार कर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने दो बेटियों व महिला को मृत घोषित कर दिया, वहीं ढाई साल की हालत को देखते हुए भरती कर लिया है. हादसे को लेकर महिला संगीता यादव के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि बेटा न होने पर ससुराल वालों द्वारा प्रताडि़त किया जाता रहा.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार रायसेन जिले के संग्रामपुर निवासी संगीता की शादी 2018 में भोपाल के रोडिया गांव निवासी रजत यादव से हुई थी. शादी के बाद संगीता ने तीन बेटियों को जन्म दिया. लेकिन बेटा नहीं हुआ था. आज दोपहर संगीता ने अपनी तीनों बेटियों को फांसी के फंदे पर लटका दिया, इसके बाद स्वयं फांसी लगाकर झूल गई. कुछ पल बाद परिजनों ने देखा तो चीख पुकार मच गई. शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिन्होने चारों को फांसी के फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने संगीता उम्र 28 वर्ष, अराध्या 5 वर्ष व श्रृष्टि ढाई साल को मृत घोषित कर दिया. संगीता द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर मिलते ही मायके पक्ष के लोग पहुंच गए. जिन्होने आरोप लगाए कि बेटा न होने पर संगीता को प्रताडि़त किया जाता रहा है. पुलिस ने जांच में यह भी पाया है कि संगीता ने अपनी ननद मोना को पांच मैसेज भेजे है. इसके बाद यही मैसेज अपने भाई नीरज को भी भेजे है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी: आज कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आने की संभावना, 14 सीटों पर नाम तय, इंदौर से अक्षय बम, भोपाल से अरुण श्रीवास्तव

22 मार्च विश्व जल दिवस विशेष: रिलायंस फाउंडेशन ने एमपी में जल समृद्ध कृषि समुदाय बनने में सहयोग किया

सुप्रीम कोर्ट का एमपी में लोकायुक्त की नियुक्ति पर निर्देश, परामर्श प्रक्रिया के लिए तय करें गाइडलाइन

जबलपुर: एमपी के पूर्व मंत्री घनघोरिया का केंद्र पर हमला, कहा- ईडी और सीबीआई से डरा रही है. प्रतिकार का मिलेगा प्रतिफल

एमपी: पूर्व मंत्री बिसेन को हाईकोर्ट से झटका, मानहानि केस में सुनवाई पर नहीं लगेगी रोक