पलपल संवाददाता, जबलपुर/दमोह. एमपी के दमोह स्थित पटेरा क्षेत्र में देर रात अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. वहीं दो घायलों को उपचार के लिए दमोह के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर हालत को देखते हुए जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम देवडोगरा से पांच युवक बुलेरो कार से पटेरा जाने के लिए निकले. रास्ते में चालक बुलेरो से अपना संतुलन खो बैठा और गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई. जिससे बुलेरों के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. राह चलते लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकालकर दमोह के शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर रघुवीर पिता चित्तरसिंह उम्र 45 वर्ष निवासी हरपालपुरा क ो जांच के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घायल दिप्पू उर्फ दिलीप सिंह 40 निवासी डेवडोंगरा, थम्मन सिंह पिता चित्तर 40 निवासी हरपालपुरा व रमाकांत पिता दामोदर तिवारी 33 वर्ष निवासी हरपालपुरा को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल रेफर किया गया थाए जहां रास्ते में रमाकांत पिता दामोदर तिवारी 33 हरपालपुरा की मौत हो गई. इसके बाद जबलपुर पहुंचने पर दिप्पू उर्फ दिलीप सिंह ने भी दम तोड़ दिया. वहीं दोनों घायलों की हालत को देखते हुए डाक्टरों ने भरती कर इलाज शुरु कर दिया. घायल दोनों युवकों की हालत भी नाजुक बनी हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-22 मार्च विश्व जल दिवस विशेष: रिलायंस फाउंडेशन ने एमपी में जल समृद्ध कृषि समुदाय बनने में सहयोग किया
एमपी: पूर्व मंत्री बिसेन को हाईकोर्ट से झटका, मानहानि केस में सुनवाई पर नहीं लगेगी रोक