MP: सीएम मोहन यादव ने बोले, बहनों की कोई भी योजना बंद नहीं होगी, झूठ बोलना भाजपा की पहचान नहीं है..!

MP: सीएम मोहन यादव ने बोले, बहनों की कोई भी योजना बंद नहीं होगी, झूठ बोलना भाजपा की पहचान नहीं है..!

प्रेषित समय :17:42:53 PM / Tue, Mar 26th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, सागर. एमपी के सीएम मोहन यादव इन दिनों आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की लोकसभा सीटों का दौरा कर रहे है.  वे झाबुआ, धार व रतलाम के बाद आज सागर के बिलहरा पहुंचे. सुरखी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले इस गांव में आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर सीएम श्री यादव ने कहा कि बहनों की कोई भी योजना बंद नहीं होगी. झूठ बोलना भाजपा की पहचान नहीं है.

सीएम श्री यादव ने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि कांग्रेस वाले कहते थे कि लाड़ली लक्ष्मी योजना सिर्फ  चुनाव तक रहेगी, बाद में बंद हो जाएगी. इतने रुपए ही नहीं है, कहां से रुपयों का इंतजाम करेगें. हमने तब भी कहा था और आज भी कह रहे कि झूठ बोलना भारतीय जनता पार्टी की पहचान नहीं है. लाड़ली लक्ष्मी योजना न तब बंद हुई, न आज बंद हुईए न अगले चुनाव तक बंद होगी. बहनों के लिए सभी योजनाएं जारी रहेंगी. उन्होने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश में जहां-जहां भगवान राम व कृष्ण ने अपने चरण रखे हैं. उन स्थानों को तीर्थ बनाने का काम हमारी सरकार करेगी. उन्होंने कहा हमारी संस्कृति जीओ और जीने दो की है. यह सभी को प्यार करना सिखाती है. इसीलिए दूसरे देश भी हमारी ओर देखते हैं. इस मौके पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मंच से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय मुख्यमंत्री के दावेदार कमलनाथ ने कहा था कि हम भी लाड़ली बहनों को पैसा देंगे. लेकिन उनका झूठ किसी को रास नहीं आया. महिलाओं ने दोनों हाथ से हमें वोट दिए. कांग्रेस सरकार खत्म, कमलनाथ खत्म. आज मप्र में भाजपा की सरकार बनी है तो उसमें सबसे बड़ा योगदान हमारी बहनों का है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी: आज कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आने की संभावना, 14 सीटों पर नाम तय, इंदौर से अक्षय बम, भोपाल से अरुण श्रीवास्तव

22 मार्च विश्व जल दिवस विशेष: रिलायंस फाउंडेशन ने एमपी में जल समृद्ध कृषि समुदाय बनने में सहयोग किया

सुप्रीम कोर्ट का एमपी में लोकायुक्त की नियुक्ति पर निर्देश, परामर्श प्रक्रिया के लिए तय करें गाइडलाइन

जबलपुर: एमपी के पूर्व मंत्री घनघोरिया का केंद्र पर हमला, कहा- ईडी और सीबीआई से डरा रही है. प्रतिकार का मिलेगा प्रतिफल

एमपी: पूर्व मंत्री बिसेन को हाईकोर्ट से झटका, मानहानि केस में सुनवाई पर नहीं लगेगी रोक