Railway : बीना स्टेशन पर वाशेबल एप्रान निर्माण कार्य के चलते10 रेलगाडिय़ां रदद्, यह है लिस्ट

Railway : बीना स्टेशन पर वाशेबल एप्रान निर्माण कार्य के चलते10  रेलगाडिय़ां रदद्, यह है लिस्ट

प्रेषित समय :19:01:13 PM / Wed, Mar 27th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल में बीना स्टेशन पर प्लेटफोर्म नंबर तीन पर अधोसरंचना कार्य के अन्तर्गत वॉशेबल एप्रिन निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके चलते कुछ गाडियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.

प्रारंभिक तिथियों से निरस्त होने वाली ट्रेन

1- गाड़ी संख्या 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस दिनांक 04.04.2024 से 09.05.2024 तक 06 ट्रिप के लिए.
2- गाड़ी संख्या 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 07.04.2024 से 12.05.2024 तक 06 ट्रिप के लिए.
3- गाड़ी संख्या 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस दिनांक 05.04.2024 से 10.05.2024 तक 06 ट्रिप के लिए.
4- गाड़ी संख्या 19054 मुजफ्फरपुर सूरत-एक्सप्रेस दिनांक 07.04.2024 से 12.05.2024 तक 06 ट्रिप के लिए.
5- गाड़ी संख्या 20481 भगत की कोठी-तिरुच्चिरापल्ली हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 10.04.2024 से 08.05.2024 तक 05 ट्रिप के लिए.
6- गाड़ी संख्या 20482 तिरुच्चिरापल्ली-भगत की कोठी हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 13.04.2024 से 11.05.2024 तक 05 ट्रिप के लिए.
7- गाड़ी संख्या 11407 पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस दिनांक 09.04.2024 से 07.05.2024 तक 05 ट्रिप के लिए.
8- गाड़ी संख्या 11408 लखनऊ जंक्शन-पुणे एक्सप्रेस दिनांक 11.04.2024 से 09.05.2024 तक 05 ट्रिप के लिए.
9- गाड़ी संख्या 12143 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सुल्तानपुर एक्सप्रेस दिनांक 07.04.2024 से 12.05.2024 तक 06 ट्रिप के लिए.
10- गाड़ी संख्या 12144 सुल्तानपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 09.04.2024 से 14.05.2024 तक 06 ट्रिप के लिए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rail News- रीवा-रानी कमलापति-रीवा के मध्य होली स्पेशल ट्रेन

WC Railway महाप्रबन्धक ने रेलवे स्टेडियम प्रांगण में किया ध्वजारोहण, आकर्षक परेड एवं देश भक्ति कार्यक्रम ने समां बांधा

Rail News: गरीबरथ एक्सप्रेस का श्रीधाम स्टेशन पर एवं विंध्याचल एक्सप्रेस का बेलखेड़ा स्टेशन पर मिला स्टापेज

Rail News: दो जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का घंसौर एवं केवलारी स्टेशन पर मिली ठहराव की सुविधा