जबलपुर. सम्पूर्ण पश्चिम मध्य रेल में 75 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह उल्लास पूर्वक मनाया गया. मुख्य समारोह रेलवे स्टेडियम जबलपुर में आयोजित किया गया जहां महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय द्वारा ध्वजारोहण किया गया. रेलवे सुरक्षा बल ने मार्च पास्ट करके महाप्रबंधक को सलामी दी.
इस अवसर पर समारोह में अपर महाप्रबंधक रवि शंकर सक्सेना, महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं तथा विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर, रेल अधिकारीगण, रेल सुरक्षा बल के जवान, एवं कर्मचारी, बड़ी संख्या में बच्चे, परिजन उपस्थित रहे. पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय द्वारा जागृति (बालगृह) में ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए.
महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने अपने संदेश वाचन में 75वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर पश्चिम मध्य रेल के सभी रेल कर्मचारियों, अधिकारियों एवं उनके परिजनों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि भारतीय रेल का देश की प्रगति में बहुत बड़ा योगदान है एवं पश्चिम मध्य रेल भारतीय रेल के हृदय स्थल में स्थित एक महत्वपूर्ण जोन है. माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा वर्ष 2023 में पश्चिम मध्य रेल की तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया गया है. पश्चिम मध्य रेल को वर्ष 2022-23 के लिए अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह में माननीय रेल मंत्री द्वारा लेखा एवं वित्त प्रबंधन शील्ड प्राप्त हुई है. साथ ही, हमारे 01 अधिकारी एवं 01 कर्मचारी को भी रेल मंत्री स्तर पर व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सतना रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास किया गया है.
पश्चिम मध्य रेल अपने यात्रियों को स्टेशनों पर स्वच्छ खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. अमृत स्टेशन योजना के तहत, पश्चिम मध्य रेल के कुल 53 रेलवे स्टेशनों का उन्नयन किया जाना है. एक स्टेशन एक उत्पाद आउटलेट की संपूर्ण भारत में शुरुआत की गई है. प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र योजना के अंतर्गत मदन महल, बीना एवं सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशनों पर शीघ्र ही जनऔषधि केन्द्र शुरू किये जायेंगे.
इस वित्तीय वर्ष में दिसंबर 2023 तक हमारा परिचालन अनुपात 72 प्रतिशत रहा है. वर्ष 2023 में पश्चिम मध्य रेल ने कुल आरंभिक आय में 882 करोड़, माल यातायात आय में 539 करोड़ एवं प्रारंभिक यात्री आय में 368 करोड़ रूपये की वृद्धि दर्ज की है. चिकित्सा विभाग द्वारा 6 लाख से अधिक बाह्य रोगियों (ओपीडी) तथा 17 हजार से अधिक भर्ती रोगियों (आईपीडी) का उपचार किया गया है.
अधोसंरचना के क्षेत्र में पश्चिम मध्य रेल ने जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक कुल 245 किमी. नई रेल लाइन, दोहरीकरण एवं तिहरीकरण के कार्य संपन्न किये हैं. वर्ष 2023 के दौरान कटनी-सिंगरौली रेलखंड का दोहरीकरण एवं बीना-कटनी रेलखंड का तिहरीकरण 08 आरओबी, 32 एलएचएस के निर्माण तथा 98 पुलों के पुनरुद्धार के कार्य भी किये गये हैं. भोपाल कारखाना द्वारा इस वर्ष 1368 कोचों एवं कोटा कारखाना द्वारा 6694 वैगनों का पीओएच आउट टर्न किया है. कोटा-मथुरा खंड में कवच प्रणाली की स्थापना का कार्य तीव्र गति से चल रहा है.
पमरे में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा
ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए इस वित्तीय वर्ष के दौरान पश्चिम मध्य रेल के 21 स्टेशनों एवं 04 सर्विस बिल्डिंगों पर रूफ टॉप सोलर प्लांट लगा दिये गये हैं. पश्चिम मध्य रेल के रेल सुरक्षा बल द्वारा वर्ष 2023 के दौरान महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए मेरी सहेली अभियान के अंतर्गत तीनों मंडलों में 12 महिला टीमों द्वारा लगभग 99 हजार महिला यात्रियों को अटेंड किया गया है. पश्चिम मध्य रेल के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों ने इंटर रेलवे तथा नेशनल एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, वेटलिफ्टंग, बैडमिंटन एवं कुश्ती आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में 08 स्वर्ण, 12 रजत एवं 11 कांस्य पदक प्राप्त कर पश्चिम मध्य रेल को गौरवान्वित किया है. यह वर्ष पश्चिम मध्य रेल के राजभाषा विभाग के लिए उपलब्धियों भरा रहा है. वर्ष 2023 के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे में आरआरबी के माध्यम से 832, अनुकम्पा नियुक्ति के तहत 218, खेलकूद तथा स्काउट एवं गाइड कोटे के अंतर्गत कुल 30 एवं आरआरसी के माध्यम से 3715 उम्मीदवारों का चयन किया गया है.
पश्चिम मध्य रेल महिला कल्याण संगठन हमेशा की तरह इस वर्ष भी अपने कल्याणकारी कार्यों से प्रेरणादायक सिद्ध हुआ है. संगठन द्वारा संचालित जागृति (बाल गृह) में अनाश्रित बच्चों के पालन-पोषण के साथ-साथ उन्हें बेहतर शिक्षा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. उन्होंने प्रेस एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों, दोनों मान्यता प्राप्त यूनियन एवं विभिन्न एसोसिएशनों को उनके सकारात्मक सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.
पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय के प्रांगण में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री प्रभात द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया. उपस्थित सभी लोगों को मिष्ठान का वितरण किया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर: आक्रोशित सफाई कर्मियों ने रांझी थाना का किया घेराव, मारपीट से भड़का है गुस्सा..!
रामलला दर्शन करने जाने वालों के लिए खुशखबरी, जबलपुर से रेलवे चलाने जा रहा दो ट्रेन, यह है टाइमिंग
मध्यप्रदेश में दतिया सबसे ज्यादा ठंडा तापमान 2.8, जबलपुर में 6.8 डिग्री..!
जबलपुर में दिन में भी रात जैसी ठिठुरन, सुबह से चल रही शीतलहर, तापमान 8 डिग्री..!
एमपी में शीतलहर: जबलपुर, दमोह, खजुराहो, ग्वालियर सबसे ज्यादा ठंडे, दो दिन ऐसा ही रहेगा मौसम..!