जबलपुर के सहायक आबकारी अधिकारी पर गिरी गाज, यूनिफार्म में डांस करने पर हुए सस्पेंड

जबलपुर के सहायक आबकारी अधिकारी पर गिरी गाज, यूनिफार्म में डांस करने पर हुए सस्पेंड

प्रेषित समय :21:27:02 PM / Fri, Mar 29th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर/ग्वालियर. मध्य प्रदेश के आबकारी आयुक्त ग्वालियर अभिजीत अग्रवाल ने जबलपुर के सहायक जिला आबकारी अधिकारी विकास त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. श्री त्रिपाठी पर यह कार्रवाई यूनिफार्म में डांस करने पर हुई है. उनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था.

बताया जाता है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला जबलपुर ने इस संबंध में आबकारी आयुक्त मध्य प्रदेश ग्वालियर को पत्र लिखा था. प्रेषित प्रतिवेदन एवं सहसंलग्न अभिलेखों अनुसार विकास त्रिपाठी, सहायक जिला आबकारी अधिकारी द्वारा विदेशी मदिरा भण्डारगार (स्टोर) करमेता जिला जबलपुर में यूनिफॉर्म में डांस किया गया. कार्यालय परिसर अथवा अन्य स्थल पर यूनिफार्म में डांस करना राजपत्रित अधिकारी का पद धारण करने वाले अधिकारी के लिये अशिष्टतापूर्ण, अशोभनीय एवं पदीय दायित्वों के विपरीत आचरण है.

श्री त्रिपाठी द्वारा किया गया उपरोक्त कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम- 3 (1) (तीन) 3 (क) (ग) के विपरीत होने से विकास त्रिपाठी, सहायक जिला आबकारी अधिकारी, जिला जबलपुर को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर, निलंबन अवधि में मुख्यालय कार्यालय उपायुक्त आबकारी संभागीय उडनदस्ता संभाग रीवा नियत किया जाता है. निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी: पीएम मोदी ने किया जबलपुर-ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का लोकार्पण, सीएम ने श्रमिकों के लिए की पांच घोषणाएं

MP: खजुराहो कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले अमित शाह, इस बार 400 पार, ग्वालियर में कहा हर बूथ पर वोट बढ़ाना है

ग्वालियर सामूहिक आत्महत्या के मामले में फरार संदेही जबलपुर से गिरफ्तार..!

MP: दतिया में हर्ष फायर में घोड़ी पर बैठे मासूम बच्चे की मौत, ग्वालियर-शिवपुरी में भी घटना..!

MP: ग्वालियर में माता-पिता पर कट्टा अड़ाकर नाबालिगा से गैंगरेप..!