चंडीगढ. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अमरूद मुआवजा घोटाले में इसी हफ्ते में जो छापेमारी की थी उसके तहत करीब 3.89 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है. यह छापेमारी फिरोजपुर, मोहाली, बठिंडा, बरनाला, पटियाला और चंडीगढ़ में की गई थी. नकदी के अलावा आपत्तिजनक साक्ष्य, संपत्ति के दस्तावेज, मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं.
ध्यान रहे कि ईडी ने विभिन्न जगहों पर यह छापेमारी ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) की ओर से एक्वायर की जाने वाली जमीन पर फर्जी तरीके से अमरूदों के बाग दिखाकर करोड़ों रुपये का मुआवजा हासिल करने के चलते आईएएस अधिकारियों, बागवानी विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों, प्रापर्टी डीलरों, सरपंचों, पंचों, पटवारियों, सीए के घरों पर की गई.
मामला 2016 का है जब ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमएडीए) ने आईटी सिटी के पास एयरोट्रोपोलिस आवासीय परियोजना और उसी जिले में एक एयरोसिटी स्थापित करने के लिए एसएएस नगर (मोहाली) के विभिन्न गांवों की भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-IPL 2024: पंजाब ने दिल्ली को हराया, 175 रन का टारगेट अंतिम ओवर में हासिल किया
पंजाब में जहरीली शराब से 4 लोगों की मौत, 6 व्यक्ति रात में एक साथ पीकर सोए; सुबह जागे नहीं, 2 गंभीर
पंजाब : छापेमारी करने गई पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, एक सीआईए जवान शहीद