Rail News: पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं में विस्तार, यह है लिस्ट

Rail News: पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं में विस्तार, यह है लिस्ट

प्रेषित समय :18:12:55 PM / Fri, Mar 29th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. रेलवे यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए निम्नलिखित स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं की अवधि का विस्तार करने का निर्णय लिया है, विवरण निम्नानुसार हैं.

सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 27.03.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 03.04.2024 से 26.06.2024 तक चलेगी. (13 सेवाएं) ट्रेन संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 29.03.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 05.04.2024 से 28.06.2024 तक चलेगी.  (13 सेवाएं)

सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 30.03.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 06.04.2024 से 29.06.2024 तक चलेगी. (13 सेवाएं) ट्रेन संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 01.04.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 08.04.2024 से 01.07.2024 तक चलेगी.  (13 सेवाएं)

दादर-बलिया-दादर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 01025 दादर-बलिया त्रि-साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 29.03.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 01.04.2024 से 30.06.2024 तक चलेगी. (40 सेवाएं) ट्रेन संख्या 01026 बलिया-दादर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 31.03.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 03.04.2024 से 03.07.2024 तक चलेगी.  (40 सेवाएं)

दादर-गोरखपुर-दादर सप्ताह में 4 दिन स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 01027 दादर-गोरखपुर सप्ताह में 4 दिन स्पेशल, जो दिनांक 31.03.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 02.04.2024 से 30.06.2024 तक (दिनांक 02.05.2024 को छोड़कर) तक चलेगी . (51 सेवाएं) ट्रेन संख्या 01028 गोरखपुर-दादर सप्ताह में 4 दिन स्पेशल, जो दिनांक 02.04.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 04.04.2024 से 02.07.2024 तक (दिनांक 10.06.2024 को छोड़कर) चलेगी .  (51 सेवाएं). उपर्युक्त ट्रेनों के समय, संरचना और ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर: भतीजे ने की चाची की हत्या, बुरी नियत रखता था आरोपी

सीएम ने बोले, जबलपुर सहित प्रदेश की सभी 29 सीटे जीतेगी भाजपा, आशीष दुबे की नामाकंन रैली में शामिल हुए मोहन यादव

MP: पेड़ से टकराई कार के परखच्चे उड़े, तीन की मौत, दो घायलों को जबलपुर मेडिकल अस्पताल रेफर किया

जबलपुर: ट्रेन से आए व्यापारी से आरपीएफ ने पकड़े पांच लाख रुपए