जबलपुर. रेलवे यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए निम्नलिखित स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं की अवधि का विस्तार करने का निर्णय लिया है, विवरण निम्नानुसार हैं.
सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 27.03.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 03.04.2024 से 26.06.2024 तक चलेगी. (13 सेवाएं) ट्रेन संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 29.03.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 05.04.2024 से 28.06.2024 तक चलेगी. (13 सेवाएं)
सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 30.03.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 06.04.2024 से 29.06.2024 तक चलेगी. (13 सेवाएं) ट्रेन संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 01.04.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 08.04.2024 से 01.07.2024 तक चलेगी. (13 सेवाएं)
दादर-बलिया-दादर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 01025 दादर-बलिया त्रि-साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 29.03.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 01.04.2024 से 30.06.2024 तक चलेगी. (40 सेवाएं) ट्रेन संख्या 01026 बलिया-दादर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 31.03.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 03.04.2024 से 03.07.2024 तक चलेगी. (40 सेवाएं)
दादर-गोरखपुर-दादर सप्ताह में 4 दिन स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 01027 दादर-गोरखपुर सप्ताह में 4 दिन स्पेशल, जो दिनांक 31.03.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 02.04.2024 से 30.06.2024 तक (दिनांक 02.05.2024 को छोड़कर) तक चलेगी . (51 सेवाएं) ट्रेन संख्या 01028 गोरखपुर-दादर सप्ताह में 4 दिन स्पेशल, जो दिनांक 02.04.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 04.04.2024 से 02.07.2024 तक (दिनांक 10.06.2024 को छोड़कर) चलेगी . (51 सेवाएं). उपर्युक्त ट्रेनों के समय, संरचना और ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर: भतीजे ने की चाची की हत्या, बुरी नियत रखता था आरोपी
MP: पेड़ से टकराई कार के परखच्चे उड़े, तीन की मौत, दो घायलों को जबलपुर मेडिकल अस्पताल रेफर किया
जबलपुर: ट्रेन से आए व्यापारी से आरपीएफ ने पकड़े पांच लाख रुपए