गणेश जी के इन मंत्रों का करें पाठ, दूर होंगी परेशानियां..

गणेश जी के इन मंत्रों का करें पाठ, दूर होंगी परेशानियां..

प्रेषित समय :20:22:25 PM / Sat, Mar 30th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी की आराधना के लिए सर्वश्रेष्ठ दिन बुधवार माना जाता है. बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है. मान्यता है कि इस दिन बप्पा की आराधना से जीवन की सारी विघ्न-बाधाएं दूर होती हैं और घर में रिध्दि-सिध्दि का वास होता है.
 बुध्दि एंव विवेक का विकास होता है. कहते हैं कि किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत भगवान गणेश के बिना अधूरी मानी जाती है.
बुधवार के दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश के इन मंत्रों का पाठ करने से विशेष लाभ मिलता है. भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. जिनका बुध ग्रह कमजोर होता है अगर वे लोग इस दिन भगवान गणेश का पूजन करते हैं तो बहुत फायदेमंद होता है.
Astrologer - Nawal Pandey 
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जिस वक्त माता पार्वती के द्वारा भगवान गणेश जी की उत्पत्ति की गई थी उस समय बुध देव भी वहां मौजूद थे. इसी कारण गणेश जी का प्रमुख वार बुधवार को माना जाने लगा.
शांत और प्रसन्न मन से करें गणेश जी का पूजन.
पूजा के वक्त लड्डू, मोदक का भोग लगाएं. 
बप्पा को दूर्वा अर्पित करें. 
गणपति जी को लाल सिंदूर चढ़ाएं.
पूजन के बाद गणेश जी की आरती 
Astrologer - Nawal Pandey 
जरूर करें.
गणेश मंत्र
1. ‘ऊँ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा..’
2. ‘ऊँ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्तिः प्रचोदयात्.’
3. ‘त्रयीमयायाखिलबुद्धिदात्रे बुद्धिप्रदीपाय सुराधिपाय.
नित्याय सत्याय च नित्यबुद्धि नित्यं निरीहाय नमोस्तु नित्यम्..’
इसके अलावा बुधवार के दिन नियमित रुप से गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करने से भी बहुत लाभ होता है. इस पाठ के नियमित अभ्यास से मन एकाग्रचित्त होता है. इसके साथ ही शांति एवं समृद्धि की प्राप्ति होती है.
Astrologer - Nawal Pandey
Nawal Pandey

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कुंडली में कालसर्प योग से भी ज्यादा खतरनाक होता चांडाल योग

जन्म कुंडली से जानें नौकरी की तैयारी कर रहे तो क्या हो पायेगा ?

जन्मकुंडली मे न्यायाधीश (जज) बनने के योग

जन्म कुंडली के 12 भावों के संपूर्ण विवरण एवं स्वरूप