आप लौट के क्यूं नहीं आये पापा?

आप लौट के क्यूं नहीं आये पापा?

प्रेषित समय :20:07:57 PM / Sat, Mar 30th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

हेमा आर्य
गरुड़, बागेश्वर
उत्तराखंड

पापा आप लौट के क्यूं नहीं आये?
पापा ! आपने तो कभी झूठ नहीं बोला था,
तो आज क्यूं बोला पापा?
कह तो रहे थे दो दिन में आऊँगा,
तो आए क्यूं नहीं पापा?
आपने तो कभी झूठ नही बोला था,
तो आज क्यूं बोला पापा?
कहकर तो गये थे खिलौने लाऊँगा तेरे लिए,
मगर आप तो खुद लेट कर आए हो,
पापा ! आपने तो कभी झूठ नहीं बोला था,
तो आज क्यूं बोला पापा?
पापा ! ये कैसी आवाज़ें आ रही हैं?
मां मेरी रो रही है, चारो तरफ मातम छाया है,
सफ़ेद कपड़ों में सोया एक आदमी नजर आया है,
ये क्या ! ये तो आप हो पापा,
कहा तो था लौट आऊँगा,
तो आप आए क्यूं नहीं पापा?
आपने तो कभी झूठ नहीं बोला था,
तो आज क्यूं बोला पापा?

चरखा फीचर

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कविताएं: लुप्त होती एक भाषा / एक लड़की का सपना

दो कविताएं: क्या है चरखा? / मेरा सपना

दो कविताएं: पुकार / तोड़ दूंगी ज़ंजीरें