पिछड़ी सोच से दुनिया लगाएगी मुझ पर पाबंदी

पिछड़ी सोच से दुनिया लगाएगी मुझ पर पाबंदी

प्रेषित समय :20:04:43 PM / Sat, Mar 30th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

कविता
लमचूला, गरुड़
उत्तराखंड

ये दुनिया मुझे आगे नहीं बढ़ने देगी,
फिर भी मैं इनसे लड़ कर आगे बढ़ूंगी,
ये मुझे हर समय अपनी बातों में बहलायेंगे,
फिर भी मैं हर बात को अनसुना कर आगे बढ़ूंगी,
ये मेरे रास्ते में कांटे बिछाएंगे,
मैं हर कांटे को पार कर मंजिल तक जाऊंगी,
ये मुझे गलत नज़रों से देखेंगे,
मैं हर एक नजर से नजर मिलाकर आगे बढ़ूंगी,
ये मुझ पर लगाएगे पाबंदियां,
मैं हर एक पाबंदी को तोड़ कर आगे बढ़ूंगी,
ये मुझे हर लम्हा परेशान करेंगे,
मगर मैं हर समय अपनी आवाज बुलंद रखूंगी..

चरखा फीचर
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कविताएं: लुप्त होती एक भाषा / एक लड़की का सपना

दो कविताएं: क्या है चरखा? / मेरा सपना

दो कविताएं: पुकार / तोड़ दूंगी ज़ंजीरें