कोटा. डी.एस. वेलफेयर सोसायटी, सक्षम ग्रुप तथा वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के तत्वावधान में दिव्यांग, विधुर, तलाकशुदा महिला-पुरुष का परिचय सम्मेलन का आयोजन हेतु आज महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया.
डी.एस.वेलफेयर ग्रुप की डायरेक्टर की दिव्या शर्मा ने बताया कि कोटा संभाग में निवासरत दिव्यांग, विधुर तथा तलाकशुदा महिला एवं पुरुषों हेतु परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जो कि दिनांक 05 मई 2024 को उमरावमल पुरोहित सभागार स्टेशन रोड कोटा जं. में प्रात: 9.30 बजे से 3.30 बजे तक आयोजित होगा. इस आयोजन के प्रचार प्रसार हेतु आज वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के कार्यालय में बैठक की गई जिसमें यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव, सुश्री चम्पा वर्मा, डी.के. अरोरा, एम.एस. बग्गा, सक्षम ग्रुप के चित्तौड़ प्रांतीय अध्यक्ष संजय शर्मा, महानगर अध्यक्ष राजीव शर्मा, जैन समाज की अध्यक्षा सुनीता जैन, ललिता जैन, यूआईटी से प्रकाशवीर नाथानी मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
परिचय सम्मेलन हेतु आवेदन पत्र तैयार कर लिये गये हैं तथा सभी संस्थाओं को प्रचार प्रसार हेतु वितरित किये गये. परिचय सम्मेलन के आवेदन पत्र को जमा करवाने की अन्तिम तिथि दिनांक 25 अप्रैल 2024 रखी गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कोटा: डीएस वेलफेयर सोसायटी ने 90 लड़कियों को दी सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग
'मैडम वेब' के बाद डकोटा ने सुपरहीरो फिल्मों से की तौबा
कोटा में डबलूसीआरईयू कर रहा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, आज यह टीमें जीती