कोटा. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू)द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन के खेलो की जानकारी देते हुए संयोजक शेख जफर मोहम्मद एव प्रेस सचिव राजेश गौतम ने बताया कि आज ट्रेन मैनेजर एकादश ने दो मैच खेले. पहले रोमांचक मैच में इंजीनियरिंग बलास्टर को 4 रन से हराया तथा वर्कशॉप ग्राउंड पर खेले गये दूसरे मैच में टी आर डी एकादश को एक रन से हराकर दूसरी रोमांचक जीत दर्ज की . इन दोनों ही मैचों की रोमांचक जीत में ट्रेन मैनेजर गजानन्द कुमावत का 37 बॉल 56 रन तथा 37 रन व एक विकेट का उम्दा प्रदर्शन रहा जिसके लिये उन्हे दोनो ही मैचो मैन ऑफ द मैच चुना गया.
इसी तरह पर्सनल एकादश ने भी आज दो मैच खेले . पहले मैच मे बी आर आई एकादश को 7 विकेट से हराया तथा दूसरा मैच कमर्शियल एकादश को 12 रन से हराकर जीता . दोनों ही मैचों मे उम्दा प्रदर्शन क्रमशः: 47 व 70 रन के लिये नरेन्द्र शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
टीएमसी एकादश ने ट्रैफिक को 5 विकेट से, एस एण्ड टी स्पार्टन ने इंजिनियरिंग नार्थ को 10 विकेट से, इंजीनियरिंग साऊथ वॉरियर्स ने सी डब्ल्यू एम को 3 रन से हराकर तथा आलोट स्टार ने इलेक्ट्रिक स्टार को 2 रनों से हराकर आज के मैच जीते. आज के मैचों मे मोहसिन खान 27 नाबाद रन, हेमन्त 46 रन, मकसूद 5 विकेट 21 रन के उम्दा प्रदर्शन के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया.
महामंत्री मुकेश गालव ने मैदान पर पहुंचकर खिलडिय़ों का उत्साहवर्धन किया. संचालन सहायक महामंत्री नरेश मालव ने तथा मैच मे उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को मुख्य अतिथि अविरल शर्मा मण्डल कार्मिक अधिकारी, जे एस सोहेल सहायक मण्डल परिचालन प्रबंधक, अशोक मीणा अय्यर ट्रेनिंग सेन्टर ने मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी भेट की.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ओल्ड पेंशन की मांग पर 1 मई से होगी रेलवे सहित सभी संस्थानों में अनिश्चितकालीन हड़ताल
जबलपुर रेलवे स्टेशन का 462 करोड़ से होगा कायाकल्प, पीएम मोदी ने किया वर्चुअल शिलान्यास
झारखंड : 18 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी तस्वीर, पीएम नरेंद्र मोदी 26 को करेंगे शिलान्यास
रेलवे ने लोकसभा चुनाव से पहले दी बड़ी राहत, घटाया किराया, अब 10 रुपए में होगी 50 KM यात्रा