RBI के 90 साल पूरे होने पर बोले PM मोदी, बैंक ने अपनी विश्वसनीयता बरकरार रखी

RBI के 90 साल पूरे होने पर बोले PM मोदी, बैंक ने अपनी विश्वसनीयता बरकरार रखी

प्रेषित समय :14:26:34 PM / Mon, Apr 1st, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

मुंबई. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की आज 90वीं वर्षगांठ है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई में आरबीआई के कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने यहां 90 रुपये का एक स्मारक सिक्का भी जारी किया. आरबीआई के 90 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास भी मौजूद रहे.

इसके साथ ही कार्यक्रम में महाराष्ट्र के गवर्नर, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और भगवत कराड भी मौजूद थे.

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत का रिजर्व बैंक एक ऐतिहासिक पड़ाव पर पहुंचा है. आरबीआई ने अपने 90 साल पूरे किए हैं. एक संस्थान के रूप में आरबीआई आजादी के पहले और आजादी के बाद का गवाह है. आज पूरी दुनिया में आरबीआई की पहचान उसके प्रोफेशनलिज्म और कमिटमेंट की वजह से बनी है. मैं आप सभी को आरबीआई की स्थापना के 90 साल पूरे होने की बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि आरबीआई ने समय-समय पर अपनी विश्वसनीयता साबित की है और विश्व के कई बड़े देशों के केंद्रीय बैंक के सामने आरबीआई ने अपने कामकाज को बेहतर साबित किया.

पीएम मोदी ने कहा, अगले 10 साल के टारगेट को तय करते हुए हमें एक बात और ध्यान रखनी है. वो है भारत के युवाओं की आकांक्षाओं को. भारत आज दुनिया के सबसे युवा देश में से एक है. इस युवा आकांक्षाओं को पूरा करने में आरबीआई का अहम रोल है. आज देश देख रहा है- जब नीयत सही होती है, तो नीति सही होती है. जब नीति सही होती है, तो निर्णय सही होते हैं और जब निर्णय सही होते हैं, तो नतीजे सही मिलते हैं.

उन्होंने आगे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं जब 2014 में रिजर्व बैंक के अस्सी-वें वर्ष के कार्यक्रम में आया था, तब हालात एकदम अलग थे. भारत का पूरा बैंकिंग सेक्टर समस्याओं और चुनौतियों से जूझ रहा था. एनपीए को लेकर भारत के बैंकिंग सिस्टम की स्थिरता और उसके भविष्य को लेकर हर कोई आशंका से भरा हुआ था और आज भारत के बैंकिंग सिस्टम को दुनिया में एक मजबूत और टिकाऊ प्रणाली माना जा रहा है. जो बैंकिंग सिस्टम कभी डूबने की कगार पर था, वो बैंकिंग सिस्टम अब प्रॉफिट में आ गया है और क्रेडिट में रिकॉर्ड वृद्धि दिखा रहा है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आडवाणी भारत रत्न से सम्मानित, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने घर जा कर दिया सम्मान, मोदी भी रहे मौजूद

TMKOC: जेनिफर मिस्त्री ने असित मोदी के खिलाफ धरने पर बैठने की दी धमकी

जम्मू-श्रीनगर एनएच में बड़ा हादसा: रामबन में एसयूवी खाई में गिरी, 10 की मौत पीएम मोदी ने जताया दुख

40 स्टार प्रचारकों की सूची बीजेपी ने की जारी, पीएम मोदी, अमित शाह और योगी समेत ये बड़े नाम शामिल

#LokSabhaElections2024 मोदी टीम के सियासी अतीत ने थाम लिए अकाली दल के गठबंधन कदम?.

#LokSabhaElections2024 क्या जनता की सेहत संकट में डालकर मोदीजी ने अपनी पार्टी की आर्थिक सेहत सुधारी है ?