आरएलडी को चुनावों से पहले बड़ा झटका, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी ने दिया इस्तीफा

आरएलडी को चुनावों से पहले बड़ा झटका, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी ने दिया इस्तीफा

प्रेषित समय :14:41:31 PM / Mon, Apr 1st, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. सिद्दीकी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, मैंने अपना त्यागपत्र राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी को को भेज दिया है. मैं ख़ामोशी से देश के लोकतांत्रिक ढांचे को समाप्त होते नहीं देख सकता. मैं जयंत सिंह जी और आरएलडी मैं अपने साथियों का आभारी हूं.

सिद्दीकी ने कहा, कल मैंने रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद और उसकी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. मैं और मेरा परिवार इंदिरा के आपातकाल के खिलाफ खड़े हुए थे और आज उन सभी संस्थानों को कमजोर होते हुए चुपचाप नहीं देख सकते, जिन्होंने एकजुट होकर भारत को दुनिया के महान देशों में से एक बनाया है.

सिद्दीकी ने कहा, आज जब भारत के संविधान और लोकतांत्रिक ढांचा खतरे मैं है, खामोश रहना पाप है. मैं जयंत जी का आभारी हूं, पर भारी मन से आरएलडी से दूरी बनाने के लिए मजबूर हूं. भारत की एकता, अखंडता विकास और भाईचारा सर्वप्रिए है. इसे बचाना हर नागरिक की जिम्मेवारी और धरम है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने पद से दिया इस्तीफा, लोकसभा की एक भी सीट नहीं मिलने से हैं खफा

तेलंगाना की गवर्नर डॉ. तमिलिसाई ने दिया इस्तीफा, लोकसभा चुनाव लडऩे की अटकलें

हरियाणा: नायब सैनी सरकार ने हासिल किया बहुमत, मनोहर लाल खट्टर ने करनाल सीट से दिया इस्तीफा

बीजेपी को लोकसभा चुनाव से पहले झटका, सांसद बृजेंद्र सिंह ने दिया इस्तीफा- थाम सकते हैं कांग्रेस का हाथ

बंगाल: कलकत्ता हाईकोर्ट के जज अभिजीत गंगोपाध्याय ने दिया इस्तीफा, बीजेपी से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

#Modi यदि जरा-सी भी शर्म बची है तो नरेंद्र मोदी को इस्तीफा दे देना चाहिए!