#SuryaGrahan आज का दिनः बुधवार, 3 अप्रैल 2024, सूर्य ग्रहण समय से जाने सूर्य ग्रह का कारकत्व!

#SuryaGrahan आज का दिनः बुधवार, 3 अप्रैल 2024, सूर्य ग्रहण समय से जाने सूर्य ग्रह का कारकत्व!

प्रेषित समय :20:20:48 PM / Tue, Apr 2nd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी (व्हाट्सएप- 8302755688)
* सूर्य ग्रहण 2024....
पहला- 8 अप्रैल 2024
दूसरा- 2 अक्टूबर 2024

* यह ग्रहण भारत से दिखाई नहीं देगा, सूतक लागू नहीं है.
* सूर्य ग्रहण का समय आपके जीवन में सूर्य ग्रह के शुभाशुभ प्रभाव को स्पष्ट करने में सहायक है, मतलब... सूर्य ग्रहण के समय के दौरान आपके अनुभव बताएंगे कि सूर्य आपके लिए कारक है कि अकारक?
* सूर्य ग्रहण के मद्देनजर कोई भी व्यक्ति तीन तरह अनुभव प्राप्त कर सकता है....
* पहला... बेचैनी, परेशानी, तनाव, नुकसान आदि नकारात्मक अनुभव, परिणाम... आपका सूर्य ग्रह कारक है... शुभ है, इसलिए सूर्य  की आराधना और सूर्य से संबंधित वस्तुएं अपने पास रखने से फायदा होगा!
* दूसरा... शांति, प्रसन्नता, फायदा आदि सकारात्मक अनुभव, परिणाम... आपका सूर्य ग्रह अकारक है, इसलिए सूर्य की आराधना करें और सूर्य से संबंधित वस्तुएं दान करें!
* तीसरा... न खुशी, न गम... न लाभ, न हानि, अर्थात... सम अनुभव, परिणाम... आपका सूर्य ग्रह सम है, इसलिए...  सूर्य की आराधना करें,  सूर्य गोचर के सापेक्ष आपको शुभाशुभ परिणाम प्राप्त होंगे!
वैसे, सूर्य ग्रहण के शुभाशुभ परिणामों को लेकर कई धारणाएं हैं और इन्हीं के सापेक्ष सूर्य ग्रहण के दौरान... करने या नहीं करने योग्य कार्यों के सुझाव दिए जाते हैं... अपनी आस्था के अनुरूप इनका यथासंभव पालना करें...  सूर्य प्रत्यक्ष दर्शन से बचें और इस समय के दौरान अपने इष्टदेव की आराधना करें, किन्तु... भयग्रस्त नहीं रहें, क्योंकि... 
* सूर्य ग्रहण केवल आभासी स्थिति है इसलिए ग्रहण का शुभाशुभ प्रभाव अस्थाई है!
* सूर्य ग्रहण-काल के जितने नियमों का पालन कर सकें, उतना उत्तम है, वहम नहीं पालें. 
* सूर्य ग्रहण-काल के दौरान ईष्टदेव स्मरण करें... शुभ होगा!
सिद्धिविनायक पंचांग, मुंबई 3 अप्रैल 2024
* तिथि नवमी - 18:32 तक, नक्षत्र उत्तराषाढ़ा - 21:49 तक, करण तैतिल - 07:27 तक, गर - 18:32 तक, पक्ष कृष्ण, योग शिव - 16:09 तक, वार बुधवार
* चन्द्र राशि मकर, चन्द्रोदय27:06, चन्द्रास्त 13:20
* शक सम्वत 1945, विक्रम सम्वत 2081
* मास पूर्णिमांत चैत्र, मास अमांत फाल्गुन
* राहुकाल 12:41 से 14:15 तक
* अभिजीत - नहीं
* दिशाशूल उत्तर
* ताराबल - भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, मृगशिरा, पुनर्वसु, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, विशाखा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती
* चन्द्रबल - मेष, कर्क, सिंह, वृश्चिक, मकर, मीन
बुधवार चौघडिय़ा - 3 अप्रैल 2024
* दिन का चौघड़िया

लाभ - 06:31 से 08:03
अमृत - 08:03 से 09:36
काल - 09:36 से 11:09
शुभ - 11:09 से 12:42
रोग - 12:42 से 14:15
उद्वेग - 14:15 से 15:47
चर - 15:47 से 17:20
लाभ - 17:20 से 18:53
* रात्रि का चौघड़िया
उद्वेग - 18:53 से 20:20
शुभ - 20:20 से 21:47
अमृत - 21:47 से 23:14
चर - 23:14 से 00:41
रोग - 00:41 से 02:08
काल - 02:08 से 03:36
लाभ - 03:36 से 05:03
उद्वेग - 05:03 से 06:30
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा मुंबई का समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
- आज का राशिफल -
मेष राशि:- आज भवन निर्माण संबंधी बाधा दूर होगी. शत्रु भय रहेगा. जल्दबाजी न करें. आय के स्रोत बढ़ेंगे. उन्नति होगी.

कल्याणकारी उपाय:- 'ॐ बृं बृहस्पतये नम:' का जप करें.

वृष राशि:- आज नेत्र पीड़ा रह सकती है. यात्रा सफल होगी. ऐश्वर्य पर खर्च होगा. लेन-देन में सावधानी रखें. भ्रमण व मनोरंजन होगा.

कल्याणकारी उपाय:- 'ॐ ह्रीं सूर्याय नम:' का जप करें.

मिथुन राशि:- आज शारीरिक कष्ट संभव है. वाणी पर नियंत्रण रखें. जोखिम व जमानत कार्य टालें. दु:खद समाचार मिल सकता है.

कल्याणकारी उपाय- 'ॐ चं चन्द्रमसे नम:' का जप करें.

कर्क राशि:- आज प्रतिद्वंद्वी शांत रहेंगे. प्रयास सफल होंगे. प्रतिष्ठा बढ़ेगी. विवाद न करें. अपमान हो सकता है. निवेश शुभ रहेगा.

कल्याणकारी उपाय:- 'ॐ कें केतवे नम:' का जप करें.

सिंह राशि:- आज चिंता तथा तनाव बने रहेंगे. शुभ समाचार मिलेंगे. सम्मान बढ़ेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. चोट व बीमारी से बचें.

कल्याणकारी उपाय:- 'ॐ रां राहवे नम:' का जप करें.

कन्या राशि:- आज भाग्योन्नति के अवसर प्राप्त होंगे. नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी. यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे.

कल्याणकारी उपाय:- 'ॐ शुं शुक्राय नम:' का जप करें.

तुला राशि:- फालतू खर्च होगा. विवाद को बढ़ावा न दें. लेन-देन में सावधानी रखें. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. भागदौड़ रहेगी.

कल्याणकारी उपाय:- 'ॐ सों सोमाय नम:' का जप करें.

वृश्चिक  राशि:- आज बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. वाणी पर नियंत्रण रखें. परिवार की चिंता रहेगी. यात्रा सफल रहेगी.

कल्याणकारी उपाय:- 'ॐ शं शनैश्चराय नम:' का जप करें.

धनु  राशि:- आज शत्रु परास्त होंगे. बुद्धि वृद्धि होगी. नई योजना बनेगी. धन प्राप्ति सुगम होगी. मान-सम्मान में वृद्धि होगी.

कल्याणकारी उपाय:- 'ॐ शं शनैश्चराय नम:' का जप करें.

मकर राशि:- आज धनलाभ होगा. सत्संग का लाभ मिलेगा. तीर्थयात्रा संभव है. राजकीय सहयोग मिलेगा. प्रमाद न करें.

कल्याणकारी उपाय- 'ॐ शं शनैश्चराय नम:' का जप करें.

कुम्भ राशि:- आज चोट, चोरी, विवाद व रोग आदि से हानि संभव है. जल्दबाजी न करें. अपरिचितों पर अतिविश्वास न करें.

कल्याणकारी उपाय:- ॐ चं चन्द्रमसे नम:' का जप करें.

मीन राशि:- आज परिवार की चिंता रहेगी. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. भागदौड़ रहेगी. कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ होगा.

कल्याणकारी उपाय:-'ॐ बृं बृहस्पतये नम:' का जप करें.
 * आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 7879372913
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मांगलिक कुंडली का जीवन पर प्रभाव

कुंडली में कालसर्प योग से भी ज्यादा खतरनाक होता चांडाल योग

जन्म कुंडली से जानें नौकरी की तैयारी कर रहे तो क्या हो पायेगा ?