पलपल संवाददाता, जबलपुर/बालाघाट. एमपी के जबलपुर संभाग स्थित केराझरी के जंगल जिला बालाघाट में देर रात पुलिस से हुई मुठभेड़ में 29 व 14 लाख के नक्सली ढेर हो गए. इनके पास से पुलिस ने एके 47 व 12 बोर की राइफल बरामद की है. पुलिस की टीम ने घटना के बाद से सर्च आपरेशन भी शुरु कर दिया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में कई वारदातों को अंजाम देने वाले नक्सली नेता डीवीसीएम संजती उर्फ क्र ांति पर 29 लाख व रघु उर्फ शेरसिंह एसीएम पर 14 लाख रुपए इनाम घोषित किया था. जिनकी तलाश में पुलिस की टीम लगातार तलाश में जुटी रही. पुलिस को खबर मिली कि दोनों नक्सली अपने साथियों के साथ केराझरी के जंगल में है, जिसपर पुलिस की टीम ने सर्च आपरेशन शुरु कर दिया. पुलिस की आहट मिलते ही दोनों नक्सलियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर फायरिंग शुरु कर दी. पुलिस द्वारा की गई जबावी फायरिंग में दोनों नक्सली ढेर हो गए. पुलिस अधिकारियों ने नक्सलियो के पास से एक एके 47, एक 12 बोर की राइफल, दैनिक जरुरत का सामान बरामद किया है. पुलिस का यह भी कहना है कि रघु पर तीन राज्यों की पुलिस ने इनाम घोषित किया था. खबर है कि पुलिस की मुठभेड़ में और भी नक्सली मारे गए है. वहीं दूसरी ओर जंगल में सर्च आपरेशन भी तेज कर दिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर रेल मंडल द्वारा माल लदान में बनाया नया रिकार्ड: 3754 करोड़ रुपये की आय अर्जित
जबलपुर: डीआईजी आफिस में पदस्थ आरक्षक ने की आत्महत्या..!
जबलपुर-दमोह रोड पर हादसा: खेत जा रहे पिता-मासूम बेटो को डम्पर ने कुचला, एक की मौत, दो गंभीर