पलपल संवाददाता, शहपुरा/डिंडौरी. एमपी के शहपुरा स्थित बिछिया में चरित्र संदेह पर लम्मू सिंह ने सोमवती बाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. देर रात वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति कमरा बंद करके लाश के पास ही बैठा रहा. घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने किसी तरह समझाकर आरोपी लम्मू सिंह को हिरासत में ले लिया.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार डूमर टोला बैगा टोला ग्राम बिछिया में रहने वाले लम्मू सिंह अपनी पत्नी सोमवती के चरित्र पर संदेह करता रहा. जिसके चलते दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता था. बीती देर रात इसी बात को लेकर पत्नी सोमवती से फिर झगड़ा हो गया. जिसपर लम्मू सिंह ने कुल्हाड़ी उठाकर सोमवती पर हमला कर दिया. जिससे सोमवती की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी लमू सिंह कमरा बंद कर लाश के पास ही बैठा रहा. कमरा बंद देख सोमवती की बहन सविता को संदेह हुआ, जिसपर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लम्मू सिंह को किसी तरह समझाते दरवाजा खुलवाया. घटना की खबर गांव में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते ग्रामीणजन एकत्र हो गए थे. जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी: कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका, छिंदवाड़ा महापौर ने भी थामा भाजपा का दामन..!