अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, किया ईडी पर हमला, कहा- सिर्फ मेरा अपमान करने के लिए किया अरेस्ट

अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, किया ईडी पर हमला, कहा- सिर्फ मेरा अपमान करने के लिए किया अरेस्ट

प्रेषित समय :14:48:24 PM / Wed, Apr 3rd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले मामले में जेल में हैं. आज बुधवार (3 अप्रैल) को बेल की अर्जी पर कोर्ट में पेशी पर पहुंचे केजरीवाल की जमानत को लेकर सुनवाई चल रही है. इससे पहले केजरीवाल ने मीडिया के समक्ष कहा कि ईडी की ओर से मेरे पर जो कार्रवाई की गई है और मुझे गिरफ्तार करने के पीछे एक मात्र उद्देश्य है कि मेरा अपमान हो. मेरा अपमान करना गिरफ्तारी का उद्देश्य था.

ईडी ने बिना आधार, बयान और पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुनवाई के दौरान कहा कि उन्हें गिरफ्तार करने का एकमात्र उद्देश्य उनके सम्मान को ठेस पहुंचाना औऱ उन्हें अपमानित करना था. केजरीवाल ने कहा कि मुझे ईडी ने बिना किसी पूछताछ, बयान या सामग्री के गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी का क्या आधार है कुछ पता नहीं. 

केंद्र की भाजपा सरकार पर लगाए आरोप

आप प्रमुख केजरीवाल के लोकसभा चुनाव के कुछ सप्ताह पहले गिरफ्तार किए जाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ और सत्ताधारी भाजपा पर आरोप लगाए गए. आरोप लगाए गए की भाजपा सरकार जीत सुनिश्चित करने के लिए विपक्षी दल के वरिष्ठ नेताओं को जेल में डाल रही है, ताकि चुनाव कार्य प्रभावित हो. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्ट को तोडऩे की कोशिश की जा रही है.

केजरीवाल के अधिवक्ता ने रखी दलील

मुख्यमंत्री केजरीवाल का केस लड़ रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में कहा है कि ईडी के पास केजरीवाल के खिलाफ सबूत नहीं है, फिर भी गिरफ्तारी की गई है. अधिवक्ता ने ये भी कहा कि केजरीवाल को गिरफ्तार करने के दौरान घर पर उनका बयान तक लेने को कोशिश नहीं की गई. क्या ईडी को किसी को गिरफ्तार करने से पहले ऐसा नहीं करना चाहिए था. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मेगा रैली: सुनीता ने पढ़ा सीएम का संदेश, कहा- नया भारत बनाएंगे जेल से केजरीवाल ने देश को दी 6 गारंटी

केजरीवाल का फोन चेक करने के लिए ED ने मांगी एपल से मदद, हर दिन पांच घंटे हो रही पूछताछ

केजरीवाल पर यूएसए-जर्मनी के बाद UN ने भी दिया बयान, कहा- सबके अधिकारों की रक्षा हो

केजरीवाल एक अप्रैल तक रहे ईडी की कस्टडी में, सीएम ने कोर्ट में स्वयं की पैरवी, कहा गिरफ्तारी के लिए चार बयान काफी है

हाईकोर्ट से भी अरविंद केजरीवाल को लगा झटका, नहीं मिली राहत, ईडी की रिमांड में ही रहेंगे