मुंबई. शेयर बाजार में आज यानी 3 अप्रैल को मामूली गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 27 अंक फिसलकर 73,876 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 18 अंक की गिरावट है, ये 22,434 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में आज 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिली है.
अडाणी पावर के शेयर में अपर सर्किट
अडाणी ग्रुप की पावर कंपनी अडाणी पावर के शेयर में आज लगातार तीसरे दिन भी अपर सर्किट लगा. इसके पहले सोमवार और मंगलवार को भी यह स्टॉक अपर सर्किट पर था. आज यानी बुधवार को इस स्टॉक पर 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा.
दरअसल मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गौतम अडाणी की अडाणी पावर से मध्यप्रदेश पावर प्रोजेक्ट में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है. इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज ने प्लांट की 500 मेगावाट बिजली (इलेक्ट्रिसिटी) का खुद इस्तेमाल (कैप्टिव यूज) करने के लिए एक एग्रीमेंट साइन किया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार में हाहाकार: स्मॉलकैप इंडेक्स 2,189 अंक टूटा, सेंसेक्स 906 अंक गिरकर 72,761 पर बंद
शेयर बाजार में हरियाली, पहली बार 22,200 के पार हुआ निफ्टी, सेंसेक्स 349 अंक उछला सेंसेक्स