मैं नादान नही हूं

मैं नादान नही हूं

प्रेषित समय :19:45:26 PM / Wed, Apr 3rd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

शिवानी पाठक
उत्तरौड़ा, कपकोट
उत्तराखंड

अंगार सी अग्नि जलती है मुझ में,
आग सी भड़क उठी है अब तो,
एक नारी हूं मैं, कोई कमज़ोर नहीं,
कुछ भी करने का साहस है मुझ में,
चाहे हो संघर्ष से लड़ना,
या हो मुश्किलों से टकराना,
हर बात को सहना आता है मुझे,
मैं नादान नहीं नारी हूं मैं,
मत खेलो मेरी भावना से,
चिंगारी भी बन सकती हूं,
अगर बन गई चिंगारी तो,
भेदभाव करने वालों को जला भी सकती हूं..

चरखा फीचर

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कविताएं: लुप्त होती एक भाषा / एक लड़की का सपना

दो कविताएं: क्या है चरखा? / मेरा सपना

दो कविताएं: पुकार / तोड़ दूंगी ज़ंजीरें