जबलपुर. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) जबलपुर मंडल के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर विभाग रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 1 अप्रैल से रेलवे स्टेडियम में धूमधाम से शुरू हुआ. यह आयोजन 8 अप्रैल तक रेलवे स्टेडियम उमंग सामुदायिक भवन के सामने किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में रेलवे के विभिन्न विभागों की 32 टीमें मुकाबला कर रही हैं. इन कर्मचारियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.
इस संबंध में यूनियन के मंडल सचिव काम. रोमेश मिश्रा ने बताया कि डबलूसीआरईयू का उद्देश्य समस्त कर्मचारियों के काम के दबाव के कारण बन रहे तनाव को किस तरह कम किया जाए. इसी श्रंखला में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता है. ताकि कर्मचारी दैनंदिन कार्य के बोझ को खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर कम कर सकें और उनमें नई ऊर्जा का संचार हो. वहीं यूनियन के मंडल अध्यक्ष काम. बीएन शुक्ला ने कहा यूनियन के इस आयोजन में विभिन्न विभागों की 32 टीमें एक-दूसरे के सामने स्वस्थ प्रतिस्पर्धा कर आपसी सद्भाव को बढ़ाते हुए अपना मनोरंजन कर रही हैं.
पहले दिन (2 अप्रैल) के यह रहे परिणाम
पहला मैच
मैकेनिकल V/S break down
break down 10 ओवर में 21 ran/10 विकेट
मैकेनिकल -ओवर 1.1/22 रन
जीत मैकेनिकल की 10 विकेट
दूसरा मैच
WCR yard V/S कोचिंग डिपो
WCR yard --ओवर 10/81 रन
कोचिंग डिपो --ओवर 10/57 रन
जीत WCR yard 14 रन से
तीसरा मैच
HQ ENG V/S TRD
HQ ENG ---ओवर 10/109 रन
TRD----10/74 रन
जीत HQ ENG की 55 रन से
चौथा मैच
विद्युत विभाग V/S स्टोर
विधुत विभाग --ओवर 10/67 रन
स्टोर --10/64 रन
जीत विधुत विभाग की 3 विकेट से
पांचवा मैच
RPF HQ V/S S&T
RPF - ओवर 10/102 रन
S&T*10/55 रन
जीत RPF की 47 रन से
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गुजरात : हाईकोर्ट शेरों की मौत पर हुआ सख्त, रेलवे को दी ट्रेन बंद कर देने की चेतावनी
नरसिंहपुर से जबलपुर आये व्यापारी से रेलवे स्टेशन पर 5 लाख रुपए बरामद, आरपीएफ कर रही पूछताछ
OMG : रेलवे के एसी कोच से इंजीनियर करता था चादर चोरी, पत्नी ने ही वीडियो बनाकर खोली पोल