पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम रोसरा पाटन में बैंक से सेवानिवृत कर्मचारी रामगोपाल ने खेत में लगे पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रामगोपाल को फांसी के फंदे पर लटकते देख क्षेत्र में हड़कम्प मच गया. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्हे जांच के दौरान एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें सूदखोर से 20 प्रतिशत ब्याज पर 25 हजार रुपए लेने का जिक्र किया है.
खबर है कि ग्राम रोसरा निवासी रामगोपाल ने नुनसर गांव में रहने वाले सूदखोर से 20 प्रतिशत ब्याज पर 25 हजार रुपए उधार लिए थे. रुपए लेते वक्त रामगोपाल ने सूदखोर को एक ब्लैंक चेक, आधार कार्ड, पेन कार्ड दिया था. इसके बाद रामगोपाल द्वारा सूदखोर को हर माह 5 हजार रुपए ब्याज दिया जाता रहा. दो माह से किन्ही कारणों से रामगोपाल ब्याज नहीं दे पाया, जिसपर सूदखोर ने फोन करके ब्याज की राशि मांगना शुुरु कर दिया. यहां तक कि बीती सुबह सूदखोर कुछ लोगों को लेकर रामगोपाल के घर पहुंच गया और गाली गलौज शुरु कर दी. सूदखोर ने धमकी दी कि यदि ब्याज की राशि नहीं दी तो गांव में अपमानित करुंगा. सूदखोर द्वारा दी गई धमकी से व्यथित रामगोपाल देर शाम घर से निकल गए. देर रात तक रामगोपाल के घर न आने से परिजन चितिंत हो गए. उन्होने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका. आज सुबह उन्हे लोगों ने खेत में एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटके देखा तो स्तब्ध रह गए. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शव को नीचे उतारकर जांच की तो एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उन्होने लिखा सूदखोर से परेशान होने का जिक्र किया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी: कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका, छिंदवाड़ा महापौर ने भी थामा भाजपा का दामन..!