पीएम मोदी 7 अप्रैल को जबलपुर में करेगें रोड शो, 8 को मंडला-शहडोल में राहुल की जनसभा

पीएम मोदी 7 अप्रैल को जबलपुर में करेगें रोड शो, 8 को मंडला-शहडोल में राहुल की जनसभा

प्रेषित समय :21:37:52 PM / Thu, Apr 4th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश में अब लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का आगमन भी शुरु हो गया है. जिसके चलते अब सात अप्रेल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जबलपुर से लोकसभा प्रत्याशी आशीष दुबे के समर्थन में रोड शो करेगें. वहीं 8 अप्रैल को कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंडला व शहडोल लोकसभा सीट पर जनसभा करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी बड़ा फुहारा से मिलौनीगंज तक रोड शो करेगें.

प्रधानमंत्री श्री मोदी जबलपुर लोकसभा क्षेत्र के अलावा बालाघाट में लोकसभा प्रत्याशी भारती पारधी के लिए सभा को संबोधित करेंगे. 7 अप्रैल को पीएम मोदी के जबलपुर आगमन को लेकर आज नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय व लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर और एसपी भी मौके पर मौजूद रहे. गौरतलब है कि भाजपा जबलपुर लोकसभा सीट 1996 से लगातार भाजपा चुनाव जीतते आ रही है. आचार संहिता लगने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला दौरा होगा. इससे पहले प्रधानमंत्री ने 11 फरवरी को झाबुआ में जनसभा को संबोधित किया था. प्रदेश में पहले चरण में 6 लोकसभा सीट जबलपुर, सीधी, शहडोल, जबलपुर, बालाघाट, मंडला व छिंदवाड़ा में चुनाव होने है. कैलाश विजयवर्गीय व राकेश सिंह ने 7 अप्रैल को होने वाले पीएम मोदी के रोड शो स्थल का निरीक्षण किया. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी का रोड शो करीब एक घंटे का होगा. जबलपुर के बड़े फुहारा से लेकर मिलौनीगंज तक होने वाले रोड शो को लेकर अंतिम मुहर एसपीजी द्वारा लगाई जाएगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर: क्रिश्चियन मिशनरी के स्कूलों को प्रकाशकों से मिलने वाला रुपया आता है धर्मान्तरण के काम..!

जबलपुर: रिटायर्ड बैंक कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में सूदखोर का जिक्र

जबलपुर में पहली बार 18 स्कूलों के खिलाफ जांच शुरु, खास दुकान से कापी-किताब, यूनिफार्म खरीदने की शिकायत

रेल न्यूज: जालना-छपरा-जालना के मध्य जबलपुर होकर 13-13 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलेगी

जबलपुर: शिवराजसिंह, भूपेन्द्र सिंह, वीडी शर्मा को जमानती वारंट, 7 मई को कोर्ट में उपस्थित होने के आदेश