जबलपुर. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) द्वारा रेलवे स्टेडियम में आयोजित रेल कर्मचारियों के लिए रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज शुक्रवार 5 अप्रैल को यूनियन व रेल अफसरों के बीच सद्भावना मैच खेला गया. इस रोमांचक मैच में अधिकारियों की टीम ने ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए यूनियन को हराकर मैच जीता.
ऑफिसर की टीम से एडीआरएम आनंद कुमार, सीनियर डीपीओ सुबोध विश्वकर्मा सीनियर डीएसटीई विवेक गुप्ता, सीनियर डीएफएम यशवंत कुमार, सीनियर डीएमई (को) मनीष पटेल, सीनियर डीओएम डा. मधुर वर्मा, सीनियर डीईई (जी) रामबदन मिश्रा, एडीएफएम प्रशांत अहिरवार, एसीएम गुन्नार सिंह, एडीएमई सौरव अवस्थी डीएमई फ्रेट प्रमोद शामिल रहे. वहीं यूनियन की टीम में मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला, मंडल सचिव रोमेश मिश्रा, मनीष यादव, सिंटू सिंह, संतोष यादव, अजय गोस्वामी आदि शामिल रहे. सभी अधिकारियों ने की यूनियन के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि भविष्य में भी यूनियन इसी तरह स्पोर्ट्स व सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन करता रहेगा, ताकि तनावपूर्ण कार्य के दौरान कर्मचारी कुछ पल खेलकूद में व्यतीत कर शांत महसूस कर सकें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर: मेल एक्सप्रेस के पैंटीकार का रेलवे के अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण..!
रेलवे पुल गिरा, 6 मजदूर घायल, मुरैना में पुराने ब्रिज को काट रहे थे, दीवार ढहने से 50 फीट नीचे गिरे
गुजरात : हाईकोर्ट शेरों की मौत पर हुआ सख्त, रेलवे को दी ट्रेन बंद कर देने की चेतावनी
गुजरात : हाईकोर्ट शेरों की मौत पर हुआ सख्त, रेलवे को दी ट्रेन बंद कर देने की चेतावनी
नरसिंहपुर से जबलपुर आये व्यापारी से रेलवे स्टेशन पर 5 लाख रुपए बरामद, आरपीएफ कर रही पूछताछ