भोपाल. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। कांग्रेस के भीतर चली भारी कशमकश के बाद आखिरकार मध्य प्रदेश के तीन उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए गए। ये तीनों उम्मीदवार पहली बार लोकसभा का चुनाव लडऩे जा रहे हैं.
कांग्रेस ने ग्वालियर से प्रवीण पाठक, मुरैना से सत्यपाल सिंह सिकरवार और खंडवा से नरेंद्र पटेल को उम्मीदवार बनाया है। वहीं पार्टी ने उत्तर और दक्षिण गोवा के संसदीय क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है।
सूची के अनुसार, रमाकांत खलप उत्तर गोवा से चुनावी मैदान में होंगे। वहीं दक्षिण गोवा से कैप्टन विरिआतो फर्नांडिस चुनाव लड़ेंगे। गोवा से मौजूदा कांग्रेस सांसद फ्रांसिस्को सरदिन्हा को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची से हटा दिया गया है।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने थामा भाजपा का दामन, कहा कांग्रेस एक धर्म विशेष की शुभचिंतक है,
#LokasabhaElection2024 कमाल का दलबदल दौर! सोए तो कांग्रेस में, उठे तो बीजेपी में?
महाराष्ट्र: संजय निरूपम से कांग्रेस छुड़ाएगी अपना हाथ, पार्टी से निष्कासित करने का प्रस्ताव पारित
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के पांच न्याय और 25 गारंटी, जारी किया घोषणा पत्र का प्रारूप