जबलपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने 8 लाख से अधिक के जेवरों के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने 8 लाख से अधिक के जेवरों के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा

प्रेषित समय :19:46:53 PM / Sat, Apr 6th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. शासकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने आज शनिवार 6 अप्रैल को जबलपुर रेलवे स्टेसन पर चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास से 8 लाख रुपए से अधिक कीमत के सोने टुकड़े व जेवर बरामद किये. पकड़ा गया व्यक्ति इन जेवरों का स्रोत नहीं बता सका.

जीआरपी के मुताबिक रेल जबलपुर सुश्री शिमाला प्रसाद के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल मोहम्मद इसरार मंसूरी, श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक रेल लोकेश मार्को के मार्गदर्शन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे जीरो टालरेन्स की नीति के तहत रेलवे स्टेशन जबलपुर में स्टेशन चैकिंग के दौरान कन्छेदी लाल राकेसिया पिता हरिराम राकेसिया उम्र 63 वर्ष निवासी मकान न. 246 इन्फ्रन्ट आफ ताज कृपा दरबार थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर को पकड़ा गया. उसके कब्जे से सोने के टुकडे 5 नग वजनी 100 ग्राम 610 मिलीग्राम कीमती 704270 रुपएपये, सोने का लाकेट 1 नग वजनी 03 ग्राम 90 मिलीग्राम कीमती 19810 रूपये, सोने की चैन 1 नग वजनी 11 ग्राम 970 मिलीग्राम कीमती 76748 रुपये कुल कीमती 8,00,828 रुपये का मिला. उक्त सोने के जेवरातों के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पूछने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताये जाने पर अनावेदक के पास मिले मशरूका को धारा 102 जा. फौ. के तहत  06 अप्रैल को जप्त किया गया है. अनावेदक के विरूध्द वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक बलराम यादव, उप निरी. प्रकाश कुमार श्रीवास्तव, प्रधान आर. सतेन्द्र सिंह, प्र.आर. दर्शन सिंह कौरव, आर. रविकांत रजक, आर. गोपाल सिंह, आर. उमेश चौरे, आर. अंकुर का विशेष योगदान रहा. श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रेल जबलपुर के द्वारा अधिकारी, कर्मचारियों को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर: 11 और निजी स्कूलों के खिलाफ प्रकरण दर्ज, अब तक 65..!

एमपी: छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला-बालाघाट में दो दिन गिरेगे ओले, जबलपुर, इंदौर में बारिश के आसार

जबलपुर से रायपुर व्हाया गोंदिया, दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव, 410 किमी की यात्रा 5.55 घंटा में होगी

जबलपुर: मेल एक्सप्रेस के पेंट्रीकार का रेलवे के अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण..!