पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर रेल मंडल में नवरात्रि पर मैहर मेले की व्यवस्था को देखते हुए जबलपुर से मैहर स्टेशन के बीच आज मेल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12322 की पैंटीकार में सीनियर डीसीएम विश्व रंजन के नेतृत्व में एक वाणिज्य विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण किया. जिसमें साफ सफाई एवं पैंटीकार में पानी की बोतल, खाद्य सामग्री एवं पैक्ड आइटम का निरीक्षण करने के साथ ही पैंट्रीकार के मैनेजर को निर्देश दिए गए.
इसके साथ ही श्री रंजन ने नवरात्रि पर्व पर रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए मैहर स्टेशन की विभिन्न यात्री सुविधाओं का भी निरीक्षण किया. मंडल द्वारा ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यात्री गाडिय़ों में अतिरिक्त कोच भी लगाये जा रहे है. इस संबंध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि जबलपुर सहित महाकौशल क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के मैहर स्टेशन आने-जाने को देखते हुए मैहर में अतिरिक्त टिकिट काउंटर, एटीवीएम एवं स्वच्छता,खाद्य सामग्री पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. मंडल रेल प्रशासन द्वारा इस वर्ष नवरात्रि के अवसर पर अनेक सुविधाएं इसके साथ ही मैहर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में विस्तार के साथ ही साफ सफाई, खान-पान एवं यात्रियों के आराम के लिए पेयजल, शेड आदि की व्यवस्थाओं के अतिरिक्त उनके स्वास्थ्य की देखभाल के लिए रेलवे की सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड द्वारा भी कैम्प लगाकर प्राथमिक उपचार प्रतिदिन प्रदान किया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर: पीएम मोदी के रोड शो का रूट बदला, अब इस मार्ग में निकलेगा रोड शो, तैयारियां शुरू
पीएम मोदी 7 अप्रैल को जबलपुर में करेगें रोड शो, 8 को मंडला-शहडोल में राहुल की जनसभा
जबलपुर: मेल एक्सप्रेस के पैंटीकार का रेलवे के अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण..!
जबलपुर: क्रिश्चियन मिशनरी के स्कूलों को प्रकाशकों से मिलने वाला रुपया आता है धर्मान्तरण के काम..!
जबलपुर: रिटायर्ड बैंक कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में सूदखोर का जिक्र
रेल न्यूज: जालना-छपरा-जालना के मध्य जबलपुर होकर 13-13 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलेगी