जबलपुर. यदि सब कुछ रेलवे की योजना के मुताबिक रहा तो शीघ्र ही जबलपुर से रायपुर व्हाया नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग होकर सप्ताह के 6 दिन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की जाएगी. इस संबंध में पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने रेलवे बोर्ड को एक पत्र भेजा है.
उल्लेखनीय है कि जबलपुर से रायपुर के लिए पिछले काफी समय से एक इंटरसिटी ट्रेन नई रेल लाइन नैनपुर-गोदिया के रास्ते चलाने की मांग काफी समय से की जाती रही. चाहे जेडआरयूसीसी की बैठक हो या फिर डीआरयूसीसी, इन सभी मीटिंग्स में सदस्यों द्वारा छत्तीसगढ़ की राजधानी के लिए नई ट्रेन की मांग को मुखरता से उठाते रहे हैं. इनका कहना था कि अभी रात्रि के समय में अमरकंटक एक्सप्रेस ही एक ट्रेन है जिसमें काफी भीड़ रहती है और यह ट्रेन काफी अधिक समय भी लेती है. इसलिए ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद व्हाया नैनपुर-बालाघाट-गोंदिया होकर रायपुर के लिए नई ट्रेन इस शॉर्टेस्ट रूट से संचालित की जाए.
पमरे ने भेजा रेलवे बोर्ड प्रस्ताव
बताया जाता है कि लगातार उठती मांग व यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पमरे प्रशासन ने रेलवे बोर्ड को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा है. इस प्रस्ताव के मुताबिक यह ट्रेन जबलपुर से रायपुर तक की 410 किलोमीटर की यात्रा महज 5 घंटा 55 मिनट में ही पूरा कर लेगी. यह ट्रेन सप्ताह के 6 दिन (शुक्रवार) को छोड़कर चलाई जा सकती है.
यह है ट्रेन की प्रस्तावित समय सारिणी
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
जबलपुर: मेल एक्सप्रेस के पैंटीकार का रेलवे के अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण..!
रेलवे पुल गिरा, 6 मजदूर घायल, मुरैना में पुराने ब्रिज को काट रहे थे, दीवार ढहने से 50 फीट नीचे गिरे
गुजरात : हाईकोर्ट शेरों की मौत पर हुआ सख्त, रेलवे को दी ट्रेन बंद कर देने की चेतावनी
नरसिंहपुर से जबलपुर आये व्यापारी से रेलवे स्टेशन पर 5 लाख रुपए बरामद, आरपीएफ कर रही पूछताछ