जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 01471/01472 पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य 04-04 ट्रिप सुपरफास्ट द्वि.साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी.
गाड़ी संख्या 01471 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन गुरुवार एवं रविवार को दिनांक 11 अप्रैल से 05 मई तक पुणे स्टेशन से सुबह 06.30 बजे प्रस्थान कर रात में इटारसी 20.05 बजे, जबलपुर 23.45 बजे पहुंचकर अगले दिन मध्य रात्रि में कटनी 01.00 बजे, सतना 02.20 बजे और दोपहर 12.00 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01472 दानापुर-पुणे समर स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन शुक्रवार एवं सोमवार को दिनांक 12 अप्रैल से 06 मई तक दानापुर स्टेशन से दोपहर 13.30 बजे प्रस्थान कर रात्रि सतना 23.40 बजे, पहुँचकर अगले दिन मध्य रात्रि में कटनी 00.50 बजे, जबलपुर 01.55 बजे, इटारसी 05.25 बजे पहुँच कर और उसी दिन 19.45 बजे पुणे स्टेशन पहुँचेगी.
यह स्पेशल ट्रेन हडपसर, दौण्ड कॉर्ड लाईन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड़ जंक्शन, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी. इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 18 शयनयान श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP: डिंडौरी के मूसर घाट पर अनियंत्रित होकर यात्री बस पलटी, 34 यात्री घायल, गंभीर को जबलपुर रेफर किया