गाजा में इजरायली हवाई हमले में 14 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल

गाजा में इजरायली हवाई हमले में 14 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल

प्रेषित समय :14:47:17 PM / Wed, Apr 10th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

गाजा. गाजा में नुसीरात शरणार्थी शिविर में एक घर को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमले में कम से कम 14 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. फिलिस्तीनी चिकित्सा सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इजरायली युद्धक विमानों ने शिविर में अबू यूसुफ परिवार के एक घर को निशाना बनाया, हमले में घर पूरी तरह से नष्ट हो गया और आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा.

चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि हवाई हमले में बच्चों सहित 14 लोग मारे गए और 60 से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पतालों में पहुंचाया गया.इससे पहले दिन में, गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की कि पिछले साल सात अक्टूबर को युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा पट्टी में मरने वालों की संख्या 33,360 तक पहुंच गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गाजा में खाने की लाइन में खड़े लोगों के सिर पर गिरे राहत पार्सल, पांच की हुई मौत

भुखमरी में जी रहे गाजा के लोगों को अमेरिका ने हवाई जहाज से भोजन और जरूरी चीजों पहुंचाईं

दक्षिणी गाजा के अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से आठ मरीजों की मौत, मची है अफरातफरी

अक्टूबर से हमास पर इजराइल के हमले जारी, गाजा में अब तक 1000 मस्जिदें ध्वस्त

गाजा में युद्ध रोकने का प्रस्ताव यूएन में हुआ खारिज, अमेरिका ने लगाया वीटो